भारत

रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा- रेलवे के निजीकरण की कोई मंशा नहीं

नई दिल्ली (the live ink desk). Rail Minister अश्विनी वैष्णव ( Ashwini Vaishnav) ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल रेलवे के निजीकरण का सरकार का कोई प्रस्ताव नहीं है। बुधवार को लोकसभा में एक सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने स्पष्ट कर उन सभी आशंकाओं पर विराम लगा दिया, जिसमें यह कहा जा रहा था कि केंद्र सरकार रेलवे का निजीकरण करने जा रही है।

यह भी पढ़ेंः यह भारत की क्षमता और सामर्थ्य को दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करने का समयः नरेंद्र मोदी

यह भी पढ़ेंः World Championship: ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर मेडल

अश्विनी वैष्णव ने इस बात से भी साफ-साफ इनकार कर दिया है कि रेलवे में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों की संख्या लगातार घटाई जा रही है और संविदा या फिर अनुबंधित कर्मचारियों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है। एक अन्य प्रश्न के उत्तर में रेल मंत्री ने साफ कर दिया है कि रेलवे के द्वारा चलाई जा रही रेलगाड़ियों के निजीकरण या फिर सार्वजनिक भागीदारी के माध्यम से चलाने की कोई योजना नहीं है। ‘भारत गौरव’ ट्रेन के मामले में रेल मंत्री ने स्पष्ट किया कि इसके लिए कुल 15 लोगों ने पोर्टल पर पंजीकरण कराया है, अभी चार सेवाप्रदाताओं को यह गाड़ी चलाने की स्वीकृति दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button