अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए गलत बयानी कर रहे पाक के विदेश मंत्री भुट्टो
नई दिल्ली (the live ink desk). एक दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री (Pakistan’s Foreign Minister ) बिलावल भुट्टो (Bhutto) द्वारा भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री का बयान पूरी तरह से अपमानजनक है और कायरता पूर्ण है।
बीजेपी ने कहा कि यह बयान मात्र सत्ता में बने रहने के लिए दिया गया है। इसका उद्देश्य दुनिया को भटकाना एवं पाकिस्तान की गिरती हुई अर्थव्यवस्था, अराजकता, सेना में विभाजन, पाकिस्तान का आतंकवाद की फैक्ट्री होना और बिगड़ते वैश्विक संबंधों से विश्व बिरादरी का ध्यान हटाना है।
मालूम हो कि शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन मर चुका है, लेकिन बुचर आफ गुजरात जिंदा है और वह भारत का प्रधानमंत्री है। जब तक वह प्रधानमंत्री नहीं बना था, तब तक उसके अमेरिका आने पर पाबंदी थी। बिलावल भुट्टो के इस बयान का जबरदस्त विरोध भारत में हो रहा है।
यह भी पढ़ेंः पूरा विश्व पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखता हैः एस जयशंकर
यह भी पढ़ेंः राजौरी में गोली लगने से दो लोगों की मौत, मिलिट्री हास्पिटल के पास हुई फायरिंग
यह भी पढ़ेंः शैक्षिक भ्रमण पर प्रयागराज आ रही स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, दो बच्चों की मौत
भारतीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भुट्टो पर पलटवार करते हुए कहा है कि आमतौर पर विदेश मंत्री ऐसी बात नहीं करते। यह वही लोग हैं जिन्होंने बलूचिस्तान में अपने लोगों को बुचर किया है, जिन्होंने कश्मीर में लोगों को मारा है। यह तो पंजाब के भी बुचर है और कराची के भी बुचर हैं।
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है कि पाकिस्तान के हिसाब से भी यह बयान निम्न स्तर का है। पाकिस्तान के रवैए में अल्पसंख्यकों के प्रति किसी भी प्रकार का कोई बदलाव नहीं आया है। उसे तो भारत पर आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। फिलहाल, पाकिस्तान के जानकार इसे पाकिस्तान की घरेलू समस्या जैसे गिरती हुई अर्थव्यवस्था, महंगाई, आतंकवाद, विश्व बिरादरी से लिया हुआ कर्ज, भुखमरी, कुपोषण जैसी चीजों से ध्यान भटकाने की एक कोशिश करार दे रहे हैं।