भारत में भी मिले थे ओमिक्रान के सब वैरिएंट BF-7 के चार केस
नई दिल्ली (the live ink desk). चाइना में कोविड-19 की वजह से भारत में भी संक्रमण बढ़ने की आशंका व्यक्त की जा रही है। ओमिक्रान के जिस BF-7 वैरिएंट ने चीन में तबाही मचा रखी है, भारत में भी उसी वैरिएंट के चार केस सामने आए हैं। उसमें दो मामले उड़ीसा और दो मामले गुजरात के हैं। चीन में कोरोना वायरस के तेजी के साथ बढ़ने के कारण अमेरिका, जापान, ब्राजील और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में यह संक्रामक वायरस तेजी के साथ बढ़ रहा है। इन देशों में भी कोविड-19 के मामले में वृद्धि हो रही है।
यह भी पढ़ेंः Covid-19: WHO ने चीन से मांगी मौजूदा स्थिति की सही-सही जानकारी
यह भी पढ़ेंः जब तक युद्ध चलेगा, हम आपके साथ खड़े रहेंगेः जो बाइडन
यह भी पढ़ेंः चीन में कोरोना से एक बार फिर हाहाकार, भारत सरकार ने जारी किया एलर्ट
मालूम हो कि चीन में कोविड-19 के ओमिक्रान के सब वैरिएंट BF-7 को कारण माना जा रहा है। भारत के उड़ीसा और गुजरात में BF-7 वैरिएंट के चारों मामले जुलाई, सितंबर और नवंबर में पाए गए थे। कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार ने देश के सभी राज्यों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं और इसके साथ थी जिनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाने के भी निर्देश दिए हैं। एक दिन पहले ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इन सब चीजों को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था।
बीते बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भी एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। बैठक में महामारी की स्थिति की समीक्षा की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के बाद कहा था कि कोरोना अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी लोगों को सतर्क रहने और इस पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत में विदेश से आने वाले लोगों का एयरपोर्ट पर रैंडम कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है। इसके साथ ही भारत सरकार और प्रशासनिक अमला इस वायरस को लेकर एकदम सतर्क दिख रहा है।