2024 के आम चुनाव में राहुल गांधी होंगे प्रधानमंत्री पद के दावेदारः कमलनाथ
नई दिल्ली (the live ink desk). मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने कहा है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व राहुल गांधी द्वारा किए जाने को लेकर उनकी सराहना की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने कहा, राहुल गांधी सत्ता के लिए नहीं बल्कि आम लोगों के लिए राजनीति कर रहे हैं। कमलनाथ ने यह बातें समाचार एजेंसी पीटीआई (PTI) के साथ एक इंटरव्यू में कही। उन्होंने कहा, आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी विपक्ष के नेता होंगे और विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे।
Also Read: नवसारी में भीषण सड़क हादसा, नौ यात्रियों की मौत, राहत राशि की घोषणा
Also Read: हीराबेन के निधन पर जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने जताई संवेदना
Also Read: पर्यटन विभाग की पहलः आइडिया दीजिए और महाकुंभ का हिस्सा बनिए
कमलनाथ ने कहा, भारत के इतिहास में इतनी लंबी पदयात्रा किसी ने नहीं की है और गांधी परिवार से ज्यादा बलिदान किसी ने नहीं दिया है। इन सबके बीच कमलनाथ के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे विपक्ष को अपने निशाने पर लिया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने एक समाचार चैनल से कहा कि यहां तो हर राज्य में एक उम्मीदवार बैठे हैं। राजद और जदयू के लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे और तृणमूल कांग्रेस टीएमसी के लोग कह रहे हैं कि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार हैं। केसीआर के लोग कह रहे हैं कि वह उम्मीदवार हैं। महाराष्ट्र में शरद पवार के लिए लोग कह रहे हैं। यहां तो ‘एक अनार है सौ बीमार’ हैं। कुल मिलाकर आगामी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ही बिगुल बच चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने तो इस पर अमल करना भी काफी पहले से शुरू कर दिया है।