भारत

ओडिशा ट्रेन हादसाः अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा का खर्च उठाएगा अडानी समूह

The live ink desk. ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम हुए भीषण एक्सीडेंट (Odisha train accident) में दर्जनों परिवार पूरी तरह से बिखर गए। इस दर्दनाक हादसे से न सिर्फ देश, बल्कि विदेश में भी भारत को चाहने वाले व्यथित हैं। इस हादसे ने कई परिवारों को उनके अपनों से अलग कर दिया। किसी के माता-पिता नहीं रहे तो किसी ने अपनी भावी पीढ़ी को ही खो दिया।

घटनास्थल से भावुक कर देने वाली तस्वीरें, वीडियो सोशल मीडिया पर आ रहे हैं। दुख की इस घड़ी में देश के उद्योगपति और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- उड़ीसा की रेल दुर्घटना से हम सभी बेहद व्यथित हैं।

हमने फैसला किया है कि जिन मासूमों ने इस हादसे में अपने अभिभावकों को खोया है, उनकी स्कूली शिक्षा की जिम्मेदारी अडाणी समूह (Adani group) उठाएगा। गौतम अडाणी ने आगे लिखते हुए कहा- पीड़ितों एवं उनके परिजनों को संबल और बच्चों को बेहतर कल मिले, यह हम सभी की संयुक्त जिम्मेदारी है।

बालासोर ट्रेन एक्सीडेंटः रेलवे बोर्ड ने की CBI inquiry की सिफारिश
भगवान करें यह दृश्य भविष्य में न देखना पड़ेः 238 people died in Balasore train accident
 Balasore में 24 घंटे से नानस्टाप चल रहा रेस्क्यू आपरेशन, 288 हुई मृतकों की संख्या
बालासोर में Coromandel Express हुई भीषण हादसे का शिकार, राहत-बचाव कार्य़ शुरू, हेल्पलाइन नंबर जारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button