अपराध समाचार

E-mail ID बदलकर एक लाख उड़ाया, साइबर सेल ने एक घंटे में वापस करवाए 81 हजार रुपये

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सुरक्षा व्यवस्था जितनी तगड़ी होती जा रही है, जालसाज भी रुपया उड़ाने के लिए अलग-अलग पैंतरे अपना रहे हैं। जालसाजी के एक मामले में क्रेडिट कार्ड से संबद्ध ई-मेल आईडी को बदलकर जालसाजों ने एक लाख रुपये पार कर दिया। मामले की जानकारी होते ही भुक्तभोगी ने साइबर सेल से मदद मांगी।

यह भी पढ़ेंः पुलिस मुठभेड़ में पांच लुटेरे गिरफ्तार, नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लेते थे कार

साइबर सेल ने दीपावली के दिन मिली शिकायत पर तत्काल कार्रवाई करते हुए एक घंटे के भीतर 81 हजार रुपये वादीके खाते में वापस करवाया। साइबर सेल प्रभारी ने बताया कि 24 अक्टूबर को कैंट थाना क्षेत्र के निवासी अनिल कुमार केसरवानी ने प्रार्थनापत्र देकर एक लाख रुपये उड़ाए जाने की जानकारी दी। इस पर तत्काल छानबीन कीगई तो पता चला कि जालसाजों ने भुक्तभोगी की ई-मेल आईडी बदलकर रुपया निकाला है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए 81,083 रुपया वापस करवाया। दीपावली के दिन रूपया वापस मिलने पर भुक्तभोगी के चेहरे पर मुस्कान लौट आई।

यह भी पढ़ेंः Prayagraj: सोहागी पहाड़ी पर हुए सड़क हादसे में एक मृतक की नहीं हो पाई पहचान

दूसरी तरफ बहरिया पुलिस ने चोरी के सबमर्शिबल पंप के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना धारा 379, 427 के मामले में अभियुक्त मुदित शुक्ल पुत्र विनोद शुक्ल (निवासी ग्राम अभईपुर, बहरिया) को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी की तीन हार्सपावर की सबमर्शिबल पंप बरामद हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button