अपराध समाचार

चौरी थाने के टाप 10 हिस्ट्रीशीटर की जमानत निरस्त

चोरी, जानलेवा हमले का है आरोप, अब तक दर्जनभर अपराधियों की निरस्त कराई जा चुकी है जमानत

भदोही (अनंत गुप्ता). जमानत की शर्तों का उल्लंगन करने, जेल से बाहर आकर फिर से आपराधिक क्रियाकलाप में संलिप्त होने वाले अभियुक्तों की जमानत निरस्त करवाने के क्रम में अब तक दर्जनभर अपराधियों की जमानत निरस्त करवाई जा चुकी है। इसी क्रम में चौरी पुलिस ने चोरी, जानलेवा हमला, गुंडा अधिनियम के अभियुक्त की जमानत निरस्त करवाई गई है।अभियुक्त चौरी थाने का टाप 10 हिस्ट्रीशीटर भी है।

यह भी पढ़ेंः मकर संक्रांतिः संगम तट पर लगने लगी आस्था की डुबकी, उदया तिथि का स्नान कल

यह भी पढ़ेंः नाच-गाकर मनाया लोहड़ी का त्योहार, अग्नि को समर्पित किया तिल-गुड़

यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जमानत पर रिहा हिस्ट्रीशीटर टॉप टेन अभियुक्त प्रकाश बनवासी पुत्र महंगी बनवासी (निवासी शरबत खानी, थाना चौरी) से संबंधित जमानतदारों द्वारा स्वेच्छा से अपनी जमानत वापस लेने का शपथ पत्र न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय (अपर सिविल जज, जूनियर डिविजन प्रथम) में प्रस्तुत किया गया।

थानाध्यक्ष चौरी ने बताया कि प्रभावी कार्यवाही के फलस्वरुप न्यायालय द्वारा अभियुक्त प्रकाश बनवासी की जमानत निरस्त की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध चोरी, हत्या के प्रयास, गुंडा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त के खिलाफ चौरी थाने में विभिन्न धाराओं वाले पांच मामले पंजीकृत हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button