आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवेः घने कोहरे में बेकाबू हुए वाहन, दो हादसों में सात यात्रियों की मौत
कन्नौज के ठठिया में बस हाईवे से उतरी और उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में बस और ट्रक के बीच हुई भिड़ंत
उन्नाव/कन्नौज (the live ink desk). बीते 12 घंटे के दरम्यान आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस (Agra-Lucknow Expressway) वे पर हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जनसे अधिक यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। घायलों में कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। पहला हादसा कन्नौज तो दूसरा सोमवार तड़के उन्नाव में हुआ।
जानकारी के मुताबिक उन्नाव के औरास थानाक्षेत्र में टोल प्लाजा के समीप आलू लदे डीसीएम और एक स्लीपर बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बस सवार एक महिला समेत चार यात्रियों की मौत हो गई। जबकि आठ गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
Also Read: सरलता और विद्वता की मिसाल थे पंडित केशरीनाथ त्रिपाठीः योगी आदित्यनाथ
Also Read: ट्रक की टक्कर से कार सवार निरीक्षक की मौत, सरकारी कार्य से जा रहे थे रायबरेली
बताया जा रहा है कि हादसा सुबह करीब तीन-चार बजे के मध्य हुआ। यात्रियों से भरी स्लीपर बस राजकोट से नेपाल जा रही थी। बस में 60 से अधिक लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना की सूचना पर जिलाधिकारी, एसपी भी मौके पर पहुंच गए थे। मृतकों की शिनाख्त करवाने के साथ-साथ आगे की विधिक कार्रवाईकी जा रही है।
इसी प्रकार दूसरा हादसा कन्नौज जनपद के ठठिया थाना क्षेत्र के बांसुरिया गांव में हुआ। बताया जाता है कि यहां दिल्ली से लखनऊ जा रही एक बस अचानकसे बेकाबू हो गई और हाईवे को छोड़ते हुए नीचे उतरकर पलट गई। यह हादसा घने कोहरे की वजह से हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ हाईवे की राहत-बचाव कार्य टीम मौके पर पहुंच गई और बस में सवार लोगोंको निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जिसमें से तीन यात्रियों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि पांच की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस और यूपीडा की टीम ने घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया है।