अपराध समाचार

मवेशियों को बंगाल ले जा रहे थे तस्कर, गोपीगंज पुलिस ने पकड़ा

ट्रक से 17 जीवित और पांच मृत मवेशी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

भदोही (सत्येंद्र द्विवेदी). गोपीगंज पुलिस ने पशुओं से भरे एक ट्रक को पकड़ा है, जिस पर कुल 22 मवेशी लादे गए थे। जिसमें से पांच मवेशियों की मौत हो गई थी। पूछताछ में पता चला कि इन मवेशियों को फतेहपुर जनपद से ट्रक पर लादा गया और बिहार और बंगाल ले जाया जा रहा था। यह गिरफ्तारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर की गई है।

यह भी पढ़ेंः बच्चों के साथ खेलने गया था नाजिम, कुछ घंटे बाद झाड़ियों के समीप मिला शव

यह भी पढ़ेंः HC ने अभिभावकों को दी बड़ी राहतः स्कूलों को माफ करनी होगी 15 फीसद फीस

यह भी पढ़ेंः BHADOHI: NPS कटौती के विरोध में 18 जनवरी को धरना देंगे शिक्षक

गोपीगंज पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कौलापुर ओवर ब्रिज के पश्चिमी छोर के पास एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें मवेशी भरे मिले। इस पर पुलिस टीम ने ट्रक सवार पशु तस्कर मोहम्मद साबिर पुत्र स्व. सफीक (निवासी सिरियावां, चरवा, कौशांबी) और सलमान पुत्र हबीबुद्दीन (ग्राम अहमदपुर, असरौली, पुरामुफ्ती, प्रयागराज) को गिरफ्त में ले लिया।

दोनों से पूछताछ की गई, जिसमें तस्करों ने बताया कि वह लोग गोवंश को वध के लिए जनपद फतेहपुर से लादकर बिहार और बंगाल ले जा रहे थे। इस मामले में गोपीगंज पुलिस ने धारा-420, 467, 468, 482, एवं 3/5ए/5बी/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम का केस दर्ज किया है। मृत मवेशियों के शवों का पुलिस ने निस्तारण करवाया, जबकि सही सलामत मिले मवेशियों को स्थानीय गोशाला के सुपुर्द कर दिया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button