भूमि विवादः पुलिस की मौजूदगी में चलते रहे लाठी-डंडे
हथिगनी गांव में मकान बनाने को लेकर दो पक्षों में हुई तकरार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनानगर के घूरपुर थाना क्षेत्र के हथिगनी गांव में शनिवार को भूमि विवाद (Land dispute) को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। आरोपित है कि इस दौरान एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को जमकर मारापीटा गया। सूचना पुलिस तत्काल पहुंच गई थी, बावजूद इसके हमलावर नहीं रुके और पुलिस की मौजूदगी में लाठी-डंडे से प्रहार करते रहे। बाद में कई थानों की फोर्स के साथ उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया।
जानकारी के मुताबिक घुरपुर थाना क्षेत्र के हथिगनी गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई, जिसमें महिलाओं सहित कई लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि इसी दौरान एक पक्ष के द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई। जिस पर 112 नंबर की पुलिस मौके पर पहुंच गई और काम बंद करने को कहा, लेकिन दोनों पक्ष ने पुलिस की एक नहीं सुनी और मारपीट करने लगे।
यह भी पढ़ेंः विषाक्त भोजन के सेवन से बीमार हुए बाराती और घराती
यह भी पढ़ेंः स्नातक तृतीय सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षा 20 फरवरी से
यह भी पढ़ेंः कालेज के स्थापना दिवस पर दिया जाएगा विंध्य गौरव सम्मान
पुलिस की मौजूदगी में कहासुनी के बाद ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चलने लगे, जिसका वीडियो पुलिस कर्मी बनाता रहा और लाठियां चटकती रहीं। जबकि इस मामले में फूलचंद पटेल ने जमीन की पैमाइश के लिए करछना तहसील में प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर लेखपाल ने महाशिवरात्रि के बाद पैमाइश करने की बात कहते दोनों पक्षों को निर्माण करने से मना किया था, लेकिन दूसरे पक्ष से शोभालाल पटेल, सुरेश पटेल, राजेश पटेल, राम नरेश पटेल, बंसीलाल पटेल के द्वारा जबरन कब्जा किया जाने लगा।
जबरिया निर्माण किए जाने पर विपक्ष की रीता पटेल पत्नी अभिमन्यु पटेल ने 112 नंबर डायल कर पुलिस से शिकायत कर दी। बताया जाता है कि पुलिस मौके पर तत्काल पहुंच गई, लेकिन विपक्ष के लोग नहीं माने और रीता पटेल के साथ दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए परिजनों को भी लाठी-डंडे से पीटा गया। इस मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं। इसमें एक महिला व एक पुरुष को एसआरएन रेफर किया गया है। घूरपुर पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।