अपराध समाचार

बदलीपुर के निकट ट्रेन से कटकर युवक की मौत, घर में कोई रोने वाला भी नहीं बचा

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सुरियावां थाना क्षेत्र के बदलीपुर रेलवे फाटक के पश्चिम तरफ जीतेंद्र मिश्र (28) का शव पाया गया। सूचना पर आई पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लिया। बदलीपुर गांव के रहने वाले जीतेंद्र उर्फ जेके मुंबई में रहकर अपना खुद का कार्य करता था। एक महीने पहले वह घर आया हुआ था। घर में वह अकेले ही रहता था।

बुधवार को सुबह उसका शव बदलीपुर रेलवे फाटक के पश्चिम तरफ फाटक के समीप वाराणसी-जंघई रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। सुबह वाराणसी से लखनऊ जा रही इंटरसिटी ट्रेन के ड्राइवर ने ट्रैक पर शव को देख पहले ही ट्रेन रोककर इसकी सूचना रेलवे स्टेशन सुरियावां के अधीक्षक को दी।

छह घंटे धधकती रही दुकान, आग बुझाने को पड़ोसी जनपद से भी बुलाए गए फायरकर्मी
जागरुकता रैलीः मम्मी-पापा भूल न जाना, चकसिखारी स्कूल में नाम लिखाना
शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने वाले सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश
गर्मी के मद्देनजर बदला जाए स्कूलों का समय, शैक्षिक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ट्रैक से नीचे उतारकर पहचान कराई गई। मौके पर जुटे लोगों ने शव की शिनाख्त की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार जीतेंद्र मिश्र पुत्र स्व. गुलाब मिश्र के घर कोई नहीं था। उसकी तीन बहनों की शादी काफी पहले ही हो गई थी। लगभग 10 साल पहले माता-पिता की मौत भी हो चुकी थी। वह तीन बहनों में अकेला था और खुद भी अविवाहित था। आशंका जताई जा रही है कि जीतेंद्र किसी कार्य से बाहर निकला होगा और ट्रेन की चपेट में आ गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button