अपराध समाचार

Death by Electrocution: आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ा था किशोर, उतारी गई लाश

प्रयागराज (राहुल सिंह). मंगलवार को करंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत (Death by Electrocution) हो गई। यह हादसा कोरांव थाना क्षेत्र के सिरावल गांव में हुआ। हादसे की सूचना पर पहुंची कोरांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चीरघर के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक कोरांव थाना क्षेत्र के सिरावल गांव निवासी वाहिद अली का दस वर्षीय पुत्र खेत में स्थितआम के एक पेड़ पर चढ़ा था। आम तोड़ने के दौरान ही वह ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। बताया जाता है कि हाईवोल्टेज करंट की जद में आने से किशोर की मौके पर ही मौत (Death by Electrocution) हो गई और पेड़ की डाल में फंसकर झूल गया।

सारीपुर विद्युत दुर्घटना में लाइनमैन की सेवा समाप्त, अवर अभियंता सस्पेंड
हर घंटे दो सेमी बढ़ रहा जलस्तर, एक दिन में 46 सेमी यमुना और 14 सेमी बढ़ा गंगा का पानी

इस हादसे की जानकारी लोगों को काफी देर बाद तब हुई, जब लोग उधर से गुजरे तो पेड़ की डाली के बीच किशोर का शव लटकता देखा। जानकारी होने पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचनापर आई कोरांव पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को नीचे उतरवाया और चीरघर भेजा। स्थानीय लोगों का कहना है कि तार काफी नीचे झूल रहा है, जिससे आगे भी हादसा हो सकता है।

Bar Association Koraon: अरुण कुमार अध्यक्ष और विंध्यवासिनी बने मंत्री
आने-जाने के लिए एक अदद पक्के रास्ते को मोहताज हैं सिरोखर के ग्रामीण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button