अपराध समाचार

सड़क हादसे ने छीनी खुशियां, बहू के मौत की खबर सुन सास ने त्यागे प्राण

सड़क हादसे का शिकार हुई महिला के पति की हालत नाजुक

वाराणसी में इलाजरज देवर को देखकर घर लौट रही थी महिला

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). औराई थाना क्षेत्र के कोठरा के नजदीक शुक्रवार को हुए एक हादसे (Road accident) ने एक साथ दो-दो लोगों की जान ले ली। ट्रक की चपेट में आने से कार सवार महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे में कार सवार बेटी और एक भांजा घायल हुए हैं। पति को इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया है। इस हादसे की जानकारी जब घर पहुंची तो मृतका की सास चंद्रावती देवी भी बहू के असमय जाने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसके भी प्राण पखेरू उड़ गए। बहू और सास की एक साथ मौक की खबर से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक गोपीगंज थाना क्षेत्र के धनापुर दक्षिणी गांव निवासी विजय कुमार मिश्र परिवार के साथ मुंबई में रहकर रोजगार करते हैं। विजय कुमार मिश्र के छोटे भाई पंकज मिश्र की तबियत खराब चल रही है। पंकज को देखने के लिए विजय मिश्र अपनी पत्नी पूजा मिश्रा (35) और बेटी सिया (3) के साथ मुंबई से घर आये थे।

गंगा घाट पर मिला किशोर का कपड़ा और मोबाइल, गंगा में तलाश जारी
साड़ी गले में फंसी थी और पीठ पर पत्थर था, घर से 600 मीटर के फासले पर मिला शव

बताया जाता है कि शुक्रवार को विजय कुमार मिश्र अपनी पत्नी पूजा मिश्रा, बेटी सिया मिश्रा और भांजे आशीर्वाद पांडेय (14) के साथ भाई पंकज को देखने के लिए वाराणसी गए थे। गंभीर बीमारी से पीड़ित पंकज मिश्र को देखने केबाद विजय अपनी पत्नी और बच्चों के साथ घर लौट रहे थे। जैसे ही विजय कुमार कार सहित औराई थाना क्षेत्र के कोठरा के नजदीक पहुंचे, उसी समय नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे (Road accident) के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित करते हुए कार सवार लोगों ने निकाला और सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां पूजा मिश्रा को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि विजय मिश्र की हालत को नाजुक देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। विजय की बेटी सिया और भांजे आशीर्वाद पांडेय का इलाज जारी है।

 माहे मोर्हरम की दूसरी तारीखः करबला हो गई तय्यार खुदा खैर करें…
प्रधान संघ की चेतावनीः विकास में नहीं होने देंगे मनमानी, ब्लाक में तालाबंदी की तैयारी

बताया जाता है विजय कुमार मिश्र मुंबई में अपना निजी कारोबार करते हैं। विजय के भाई पंकज की हालत काफी गंभीर है और वह पिछले 15 दिन से जीवन-मौत से जूझ रहा है। गंभीर रूप से बीमार भाई को देखने के लिए ही विजय परिवार के साथ मुंबई से गांव आए थे।

दूसरी तरफ इस दुखद घटना की जानकारी जब विजय के घर धनापुर दक्षिणी पहुंची तो कोहराम मच गया। परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि शोकाकुल माहौल में ही पूजा मिश्रा की सास चंद्रावती देवी (60) बहू की मौत और एक साथ दो-दो बेटों के गंभीर होने का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाईं और उनकी भी मौत हो गई। फिलहाल, हादसे की सूचना मिलते ही शोकाकुल परिजनों के घर रिश्तेदारों व जान-पहचान के लोग पहुंचने लगे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button