अपराध समाचार
शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर चोर, दो टुल्लू पंप बरामद
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से दो टुल्लू पंप बरामद किया गया है। यह गिरफ्तारी एसआई संतोष कुमार सिंह ने अपनी की टीम ने की है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने की टीम ने सोमवार को क्षेत्र के लोहरा नहर के पास घेराबंदी कर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्त में आए संदीप कहार उर्फ लाला पुत्र छोटे कहार (निवासी फूलतारा, शंकरगढ़ स्थाई पता ग्राम सोहागी, जिला रीवा, एमपी) और विजय बिंद पुत्र विश्राम बिंद (निवासी ग्राम फूलतारा, शंकरगढ़) के कब्जे से चोरी का दो टुल्लू पंप बरामद हुआ है।
गिरफ्तारी और बरामदगी के बाद दोनों का धारा 379, 411 के तहत चालान भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम मेंकांस्टेबल प्रभुनारायण पांडेय, सिद्धार्थ मौर्य शामिल रहे।