अपराध समाचार

गुंगवा की बाग में हुई मुठभेड़, एसओजी और चरवा की टीम ने चार लुटेरों को दबोचा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). समीपवर्ती जनपद कौशांबी के चरवा थाना क्षेत्र के गुंगवा की बाग में हुई मुठभेड़ (police encounter) में चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। यह मुठभेड़ चरवा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम के साथ हुई थी। एसपी कौशांबी ने बताया कि आठ सितंबर को चरवा क्षेत्र के घमसेड़ा मार्ग पर सराफा व्यापारी अनूप सोनी से लूट की वारदात हुई थी। इस मामले की तहकीकात की जा रही थी।

छानबीन के दौरान मिले साक्ष्य, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के बारे में और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी हुई। इस आधार पर पुलिस व एसओजी टीम ने अपराधियों की टोह लेने में लगी थी। इसी दौरान पुलिस टीम को अपराधियों की लोकेशन पता चली। पुलिस टीम ने चरवा क्षेत्र में स्थित गुंगवा की बाग में घेराबंदी की।

 फिल्मी स्टाइल में गार्ड की हत्या कर 39 लाख लूटा, चंद सेकेंड में बाक्स लेकर भाग निकले बदमाश
अधिवक्ता रोशनजहां का लाइसेंस सस्पेंड, दस साल तक नहीं कर सकेंगी वकालत

पुलिस के द्वारा की गई घेराबंदी की जानकारी होते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्रवाई में विजय कुमार सोनी पुत्र नारायण सोनी (हालपता रीवा, मध्य प्रदेश) को दाहिने हाथ और आशीष निषाद पुत्र स्व. नन्हे निषाद (निवासी तेलियरगंज, प्रयागराज) के दाहिने पैर में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने दौड़कर आरोपियों को दबोच लिया।

गोली लगने से घायल हुए विजय और आशीष को अस्पताल लेजाया गया, इसके अलावा मौके पर मौजूद सूरज पासी पुत्र स्व. चंद्रपाल (समसपुर, चरवा) और राहुल पासी पुत्र नरेश पासी (गोमलवा, पूरामुफ्ती) को मौके से गिरफ्तार किया गया। चारों के कब्जे से लूटा गया सोना-चांदी, मोबाइल, मोटरसाइकिल, तमंचा, पिस्टल, 13 नये-पुराने मोबाइल, आभूषण तौलने की मशीन इत्यादि बरामद हुई।

समाजवादी पार्टीः शिक्षक सभा के प्रदेश अध्यक्ष बने डा. आफताब आलम
मिर्जापुर लूटकांड पर बोले कप्तान- पूरे रेंज की टीम लगी, नजीर बन जाएगी कार्यवाही

विजय सोनी के खाफ प्रयागराज और प्रतापगढ़ जनपद में आधा दर्जन, आशीष निषाद के खिलाफ प्रयागराज के कोरांव में दो और राहुल पासी के खिलाफ कौशांबी केपूरामुफ्ती में एक मामला दर्ज है। मुठभेड़ (police encounter) में चरवा प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, एसआई सुनील कुमार यादव, अयोध्या कुमार, रविशंकर, एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह, एचसीपी  प्रमोद विश्वकर्मा समेत तमाम पुलिस कर्मी शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button