हत्या के दो और अभियुक्त गिरफ्तार, मालवाहक बरामद
प्रतापगढ़ (मनीष सिंह बिसेन). डीजे संचालक की हत्या के मामले में पट्टी कोतवाली पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा एक मालवाहक भी बरामद किया है। इस प्रकरण में दो आरोपियों की पहले गिरफ्तारी हो चुकी है। यह जानकारी देते हुए पट्टी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह ने बताया कि धारा 302, 201, 34 से संबंधित अभियुक्त शनी कुमार गौतम उर्फ रोहित कुमार गौतम (निवासी ग्राम लखनेपुर, थाना खुटहन, जनपद जौनपुर) की निशानदेही से क्षेत्र के ग्राम बंधवा बाजार से अन्य एक अभियुक्त दिनेश जायसवाल पुत्र स्व. चिरंजीव लाल (निवासी ग्राम बंधवा बाजार, पट्टी) को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ेंः हत्या के मामले में दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास
दिनेश जायसवाल की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिकअप (यूपी36-टी-1403) को बरामद किया गया है। इसी क्रम में सब इंस्पेक्टर राधेश्याम ने उपरोक्त की विवेचना और मुखबिर की सूचना के आधार पर एक अन्य अभियुक्त रवि गौतम पुत्र रामसेवक (निवासी ग्राम सरोखनपुर, थाना बदलापुर, जौनपुर) को उसके घर से गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से मृतक का टूटा हुआ मोबाइल भी बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद दोनों काचालान भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः डेरवा के पास बड़ी नहर में मिला ढिंगवस के भाईलाल का शव