ताज़ा खबर

अभियान चलाकर करवाएं नहरों से सिल्ट की सफाई, टेल तक पहुंचना चाहिए पानीः स्वतंत्रदेव

कैबिनेट मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। जलशक्ति मंत्री ने आगामी रबी फसल की बुवाई के दृष्टिगत नहरों में सिल्ट सफाई का कार्य अभियान चलाकर कराने का निर्देश दिया, साथ ही साथ नहरों से निकलने वाली सिल्ट को नहर की पटरी पर व्यवस्थित ढंग से रखे जाने की हिदायत दी। कहा, क्षतिग्रस्त नहरों की पटरियों को भी ठीक कराएं, किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।

यह भी पढ़ेंः Squash Competition: संदीप, आदर्श, अंकित, अक्षत और अर्जुन का अगले दौर में

जलशक्ति विभाग (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) के मंत्री समीक्षा के दौरान नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने, जलजमाव न होने की भी हिदायत दी। कहा, ग्रामीण क्षेत्रों में नालों की सफाई समय से कराएं, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। अक्सर देखा जाता है कि नहर की पटरियों के टूट जाने से खेतों में जलभराव की स्थिति बन जाती है, ऐसे में फसलों का नुकसान न होने पाये। उन्होंने कहा कि किसानों का हित पहली प्राथमिकता है। कहा कि जो भी कार्य कराये जा रहे हैं, उससे संबंधित क्षेत्र के किसानों एवं जनप्रतिनिधियों को भी अवश्य अवगत कराया जाए।

यह भी पढ़ेंः योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भयमुक्त हुआ व्यापारी समाजः स्वतंत्र देव सिंह

2024 तक हर घर को नल से मिले जलः स्वतंत्र देव सिंह ने नलकूप के साथ-साथ सप्लाई लाइन को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा, 2024 तक हर घर को नल से शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर विधायक शहर उत्तरी हर्षवर्धन वाजपेयी, पीयूष रंजन निषाद, प्रवीण पटेल, विधायक गुरू प्रसाद मौर्य के अलावा सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता-विंध्याचल अखिलेश कुमार, मुख्य अभियंता-बाणसागर बीके राम, मुख्य अभियंता-सोन डीके पांडुवाल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button