ताज़ा खबर

कुएं से निकला पिता-पुत्र का शव, एक गंभीर, SDRF ने चलाया रेस्क्यू आपरेशन

एक अधेड़ को बचाने के लिए दो लोग कुएं में उतरे थे

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). यमुनापार के घूरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को कुएं में गिरने से पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। यह घटना ग्राम चकिया करमा की है। हादसे की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस व एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन चलाकर तीनों को बाहर निकाला। पिता-पुत्र के शव को चीरघर भेज दिया गया है। जबकि घायल को इलाज के लिए एसआरएन भेजा गया है।

यह भी पढ़ेंः सैफई में लगा नेताओं का जमावड़ा, योगी आदित्यनाथ और आराधना मिश्रा ने दी श्रद्धांजलि

जानकारी के मुताबिक चकिया करमा गांव  में आज तीन लोगों के कुएं में गिरने की सूचना पुलिस को मिली। इस सूचना के मिलते ही मुकामी पुलिस मौके परपहुंच गई। तीनों को कुएं से बाहर निकालने के लिए एसडीआरएफ (SDRF) की मदद ली गई। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया।

यह भी पढ़ेंः Mulayam Singh Yadav: आठ बार MLA और सात बार बने MP, पीएम बनते-बनते रह गए

इके बाद कुएं से निकाले गए चंदन (50) पुत्र रामदुलार, आशीष (22) पुत्र चंदन और रामा (32) पुत्र ननकू को लाज के लिए सीएचसी जसरा ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने चंदन और आशीष को मृत घोषित कर दिया, जबकि रामा को प्राथमिक उपचार के बाद एसआरएन के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि आज सुबह चंदन अचानक असंतुलित होकर कुएं में गिर गया था। उसे चाने के लिए आशीष और रामा कुएं के अंदर गए थे, जिसमें आशीष को अपने प्राणों से हाथ धोना पड़ा। जबकि रामा इलाजरत है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button