मानसिक बीमार युवक ने कुएं में लगाई छलांग
चौरी/भदोही (अनंत गुप्ता). चौरी क्षेत्र के निदूर मौर्या बस्ती के एक युवक ने बुधवार की रात कुएं में छलांग लगा दी। हालांकि समय रहते जानकारी होने पर ग्रामीणों और घरवालों ने अथक प्रयास कर युवक को कुएं से बाहर निकाला। इस हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को भी दी गई थी। परिजनों ने बताया कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।
यह भी पढ़ेंः Gopiganj: ट्रेन से कटकर एक युवक और दो भैंसों की मौत
जानकारी के मुताबिक निदूर, मौर्य बस्ती निवासी संजय मौर्य (35) काफी समय से मानसिक रुप से बीमार चल रहा है। घरवालों के मुताबिक बुधवार की शाम वह अपने घर से आधा किलोमीटर के फासले पर (डोमनपुर में) स्थित एक कुएं की जगत (कुएं में अंदर की तरफ) पर पैर लटका कर बैठा था। आते-जाते राहगीरों की निगाह पड़ी तो उसे वहां से हटा दिया गया।
यह भी पढ़ेंः Dengue: आवश्यकता पड़ने पर इन नंबरों पर मांगें मदद
बताया जाता है कि लोगों की बात को अनसुना करते हुए संजय मौर्य बुधवार रात फिर से कुएं की जगत पर पहुंच गए और देखते ही देखते उसने कुएं में छलांग लगा दी। कुएं के अंदर पानी होने केकारण संजय को चोट नहीं आई और परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से उसे सही-सलामत बाहर निकाल लिया।