प्रधान संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने किया रक्तदान
सीएचसी शंकरगढ़ में रक्तदान कैंप का आयोजन, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रीता सिंह ने स्वैच्छिक रक्तदान कर कैंप का किया शुभारंभ
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जनपद में बढ़ते डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सीएचसी शंकरगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. रीता सिंह ने किया। फीता काटकर शिविर का उद्घाटन करने केबाद डा. रीता सिंह ने स्वयं भी रक्तदान कर लोगों को रक्तदान केलिए प्रेरित किया।
यह भी पढ़ेंः वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर डिवाइडर से भिड़ी बोलेरो, दो की मौत
डा. रीता सिंह ने कहा, रक्तदान एक सामान्य प्रक्रिया है। सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान करना चाहिए। एक बार रक्तदान करने से शरीर पूरी तरह से डिटाक्सीफाई हो जाता है। शरीर में खून बनने की प्रक्रिया में तेजी आती है। इसीलिए सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः नाले में मिला युवक का सड़ा-गला शव, नहीं हो पाई पहचान
सीएचसी अधीक्षक डा. अभिषेक सिंह ने भी रक्तदान का महत्वसमझाया। कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। आज के समय में किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना सबसे बड़ा पुनीत कार्य है। इस आयोजन में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं का उन्होंने आभार जताया। इस दौरान कुल सात लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में प्रधान संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भी अपने सहयोगियों के साथ शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस मौके पर बीडीओ रामविलास राय, ग्राम विकास अधिकारी दीपेश सिंह समेत अन्य डाक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ मौजूद रहा।