अमेरिका के स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़, दूतावास ने दर्ज कराई आपत्ति
The live ink desk. अमेरिका में स्वामीनारायण मंदिर में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। यह मंदिर न्यूयॉर्क के मेलबिल में स्थित है। स्वामीनारायण मंदिर (Swaminarayan Temple) में तोड़फोड़, अराजकता की घटना सोमवार की बताई जा रही है।
इस घटना पर न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य दूतावास (Indian Embassy) ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है और इस तोड़फोड़ की घटना में शामिल लोगों को सख्त सजा देने की मांग की है। इस बारे में भारतीय वाणिज्य दूतावास में सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि न्यूयॉर्क के मेलबिल में स्थित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर (Swaminarayan Temple) में हुई तोड़फोड़ की घटना अस्वीकार है।
भारतीय वाणिज्य दूतावास (Indian Embassy) ने आगे लिखा है कि न्यूयॉर्क का भारतीय वाणिज्य दूतावास स्वामीनारायण मंदिर (Swaminarayan Temple) की संपर्क में है, इसमें शामिल लोगों को सख्त सजा दिलाने के लिए इस मामले को अमेरिकी कानूनी एजेंसियों के सामने उठाया गया है।
फिलहाल, न्यूयॉर्क में रहने वाले भारतीय समुदाय ने स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़ पर जबरदस्त नाराजगी जाहिर की है और अपना विरोध दर्ज कराया है। यह घटना उस समय हुई है, जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर जाने वाले हैं और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का दौरा समाप्त हो चुका है।