अवधताज़ा खबरराज्य

महाकुंभ 2025: दीर्घकालीन परियोजनाओं की डेडलाइन तय

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). वर्ष 2025 में होने वाले महाकुंभ के मद्देनजर दीर्घकालीन परियोजनाओं की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता एवं कुंभ मेला अधिकारी विजय किरण आनंद की उपस्थिति में गांधी सभागार में हुई बैठक में विभागवार परियोजनाओं की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने दो वर्ष या इससे अधिक समय वाली परियोजनाओं की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर), उसके औचित्य एवं चार्ट ( जो परियोजना की समयरेखा दर्शाने के लिए प्रयोग किया जाता है) को नवंबर माह में ही पूर्ण कराने और शासन से अग्रसारित कराने का निर्देश दिया।

मंडलायुक्त ने कहा, जिन परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण अथवा अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता है, उसकी अलग सूची बनाएं, ताकि जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर उसे शीघ्र पूर्ण कराया जा सके। जिन स्थानों पर अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता है उनका चिन्हांकन करें, साथ ही जिन कार्यों में सेना के अधिकारियों से समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता है, उसकी एक अलग सूची तैयार करने को कहा।

यह भी पढ़ेंः रोजाना करवाएं सीबीसी जांच, स्टाफ नर्स से स्पष्टीकरण तलब

यह भी पढ़ेंः धान उत्पादन का जायजा लेने खेत में पहुंचे जिलाधिकारी राठी

यह भी पढ़ेंः Dengue: ग्लोबल हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर का मालिक गिरफ्तार

बैठक में सभी दीर्घकालीन परियोजनाओं के डीपीआर नवंबर 2022 तक पूर्ण करने, टेंडर का कार्य जनवरी 2023 तक और सभी परियोजनाओं को अक्टूबर 2024 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखने की बात की गई।

समीक्षा के दौरान मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने सभी विभागीय अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की दीर्घकालीन परियोजनाओं की संस्तुति अपने विभागाध्यक्ष से कराते हुए औचित्य के साथ ही शासन में अग्रसारित करने के सुझाव दिए हैं, ताकि उन्हें अस्वीकृत होने से बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त पिछले कुंभ मेले की इन्वेंटरी का विवरण भी तैयार रखने को कहा है, जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर पूर्व में खरीदी गई सामग्री की अद्यतन स्थिति के बारे में भी शासन को अवगत कराया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button