मदद चाहिए तो डायल करें 1090, 181, 1076, 112, 1098, 102 और 108
अलग-अलग जरूरतों के लिए जारी किए गए हैं हेल्प लाइन नंबर, मिशन शक्ति के तहत भदोही पुलिस का जागरुकता अभियान जारी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). अलग-अलग जरूरतों के लिए चलाए जा रहे हेल्प लाइन नंबरों 1090 (वुमेन पावर लाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 102 (स्वास्थ्य सेवा) और 108 (एम्बुलेंस सेवा) के साथ एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम ने जनपद के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण किया और महिलाओं, बालिकाओं को उक्त नंबरों की जानकारी देते हुए बेझिझक फोन करने की अपील की गई। पुलिस टीम ने उक्त नंबरों केअलावा अपने-अपने सीयूजी नंबर भी दिए।
यह भी पढ़ेंः हार्ट अटैक से कालीन कंपनी के वाचमैन की मौत
मिशन शक्ति अभियान के तहत भदोही पुलिस द्वारा प्रतिदिन महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी थानों की महिला पुलिसकर्मियों व एंटीरोमियो टीम द्वारा मंदिर, कोचिंग सेंटर, बाजारों, प्रमुख मार्गों आदि पर चेकिंग की जा रही है। इस दौरान महिलाओं/बलिकाओं को जागरूक किया जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः आर्ट मीट्स साइंसः बाॅडी पेंटिग प्रतियोगिता में दीपशी ग्रुप अव्वल
एसपी डा. अनिल कुमार के निर्देशन में यह अभियान वासंतिक नवरात्र 2022 से अनवरत चलाया जा रहा है। नारी सुरक्षा व नारी सम्मान के लिए चलाए जा रहे मिशन-शक्ति अभियान के तहत महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे- वुमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 की जानकारी दी गई।
रविवार को भी अभियान के दौरान बालिकाओं/महिलाओं को बताया गया कि सभी थानों में महिला हेल्पडेस्क बनाया गया है, जहां पर महिला पुलिसकर्मी द्वारा महिलाओं की शिकायत सुनी जाती है और समय से उनका निस्तारण किया जाता है।