ताज़ा खबर

डीएम, एसपी ने किया कारागार का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान बैरक और परिसर की ली गई तलाशी, कार्यालय व मेस की साफ-सफाई का भी लिया जायजा

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मंगलवार की शाम जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। अधिकारी द्वय के निरीक्षण के दौरान जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे।

जिला कारागार ज्ञानपुर के औचक निरीक्षण के दौरान बैरक, मेस, जेल परिसर आदि की सघन चेकिंग की गई। कोई आपत्तिजनक तथ्य प्रकाश में नहीं आया। मुआयना के पश्चात कैदियों की समस्याओं/सुविधाओं की भी अधिकारी द्वय ने जानकारी ली।  जेल के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाए और साफ-सफाई आदि में कोई लापरवाही न की जाए, इसके लिए भी जिलाधिकारी और एसपी ने निर्देशित किया।

यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को नहीं दिखानी होगी कोविड जांच रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंः शिवराजपुर में बेकाबू हाइवा ने मोपेड सवार दो लोगों को कुचला

यह भी पढ़ेंः छोटे-छोटे प्रयोगों से जन्म लेता है बड़ा आविष्कारः गौरांग राठी

थानों पर तैनात कंप्यूटर आपरेटर सम्मानितः भदोही. पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त (सीसीटीएनएस ऑपरेटर) के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित है। जनपद के सभी थानों पर सीसीटीएनएस पोर्टल पर नियुक्त पुलिसकर्मियों के कार्यों के परफॉर्मेंस के आधार पर सभी जनपदों की मासिक रैंकिंग की जा रही है। एनसीआरबी द्वारा जारी सूची में माह अक्टूबर में जनपदीय पुलिस को राज्य स्तर की रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।

इसी के मद्देनजर एसपी डा. अनिल कुमार ने समस्त थानों पर नियुक्त (सीसीटीएनएस ऑपरेटर) के कार्यों की प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button