अधिकारियों संग पत्रकारों ने निकाली तिरंगा यात्रा
हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने का आह्वान
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्वतंत्रता सप्ताह और हर घर तिरंगा के सफल आयोजन के लिए विकास भवन में डीपीआरओ राकेश यादव, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर पिनाक पाणि द्विवेदी और जिला सूचना अधिकारी डा. पंकज कुमार द्वारा पत्रकार बंधुओं को झंडा प्रदान किया गया। इसके बाद तिरंगा यात्रा निकाली गई।
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधनः सुखकारी होता है स्वर्ग लोक का भद्रा
डीआईओ ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के दृष्टिगत पत्रकार बंधुओं को झंडा वितरित कर अपने घरों के साथ अन्य घरों-पड़ोसियों व मोहल्लों में झंडा लगाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि ‘हमारा राष्ट्रध्वज, हमारी अस्मिता’ और आन, बान, शान का प्रतीक है। स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव देशभर में गौरव के साथ मनाया जा रहा है। जिसका प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।
जिला सूचना अधिकारी डॉ0 पंकज कुमार के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकालकर जनमानस में राष्ट्रीय चेतना एवं देशभक्ति का संदेश दिया। तिरंगा यात्रा में श्यामलाल गुप्त पार्षद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः काशी, विंध्य, प्रयाग और भदोही को जोड़कर पर्यटन कारीडोर बनाने की मांग