ढाबा संचालक पर जानलेवा हमले के दो अभियुक्त गिरफ्तार, बंदूक बरामद
प्रतापगढ़ (पुरुषोत्तम कुमार सोनी). लीलापुर थाना पुलिस ने ढाबा संचालक पर हमला करने के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से लाइसेंसी बंदूक भी बरामद हुई है। यह गिरफ्तारी घटना के चंद घंटे बाद ही कर ली गई। हमले कायह मामला लीलापुर थाना क्षेत्र के रानीगंज अजगरा में स्थित एक ढाबे का है।
लीलापुर थाने के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान धारा 307,504,506 के वांछित सोनू श्रीवास्तव पुत्र संतलाल श्रीवास्तव (निवासी ग्राम पूरे खुशई, मोहनगंज, लीलापुर) और सत्यम सिंह पुत्र मनोज कुमार सिंह (निवासी मझिलाह, अंतू) को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके कब्जे से SBBL लाइसेंसी बंदूक, कारतूस और खोखा बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ेंः गैर इरादतन हत्या के चार वांछित गिरफ्तार
यह गिरफ्तारी क्षेत्र के भुवालपुर डोमीपुर के देवघाट मंदिर के पास से की गई है। इस संबंध में सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा बरामद मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है।
पूछताछ में सत्यम सिंह ने बताया कि उक्त लाइसेंसी असलहा (बंदूक) उसके दादा रामखेलावन के नाम पर है। रानीगंज अजगरा में स्थित ढाबे पर विवाद होने के बाद मैं अपने दोस्त सोनू के साथ डराने-धमकाने के लिए बंदूक लेकर आया था। उक्त मामले की पुष्टि के लिए पुलिस सत्यम के घर पहुंची और शस्त्रधारक रामखेलावन से पूछताछ भी की।
यह भी पढ़ेंः लूट के पर्दाफाश हो गइलः दु गो चचेरा भाई गिरफ्तार, 4.69 लाख बरामद