ताज़ा खबर

औषधियां प्रकृति की अनमोल अमानतः योगेश्वरराम

मंडलायुक्त ने पेड़-पौधों का संरक्षण पर दिया जोर, पतंजलि के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को मिला सम्मान

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 दिन, 75 स्थान पर वृक्षारोपण एवं औषधीय जड़ी-बूटी पौध वितरण समारोह का आयोजन इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज भदोही में किया गया। पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में आयोजित उक्त समारोह के चीफ गेस्ट आयुक्त विंध्याचल योगेश्वरराम मिश्र रहे। उन्होंने पौधरोपण करते हुए औषधीय गुणों वाले पौधों को भेंटकर लोगों को सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ेंः अकस्मात युवक की मौत से गांव में शोक की लहर

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ करते हुए मंडलायुक्त  योगेश्वर राम मिश्रा ने कहा कि प्रकृति का संरक्षण एवं मानव जीवन के संचालन के लिए हम जितना अधिक पेड़ पौधों से इस धरा को हरा भरा रखेंगे एवं अपनी दिनचर्या में रसोई घर को अपने औषधालय के रूप में प्रयोग करेंगे उतना ही देश और यह दुनिया प्रकृति के प्रहार एवं दुर्विचार से बची रहेगी।

उन्होंने पतंजलि के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि देश एवं दुनिया की सेवा का यह अत्यंत ही पुनीत माध्यम है, जिसके द्वारा अनेकों स्थानों पर पतंजलि के कार्यकर्ता स्वास्थ्य रक्षण का कार्य कर रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः सोमालिया में 26/11 जैसा हमला, सुरक्षाबलों ने सभी हमलावरों को मार गिराया

75 दिन तक बांटे गए औषधीय पौधेः 75 दिनों तक पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में जनपद के अलग-अलग स्थानों, धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर औषधीय गुणों वाले पौधों का वितरण कार्य सराहनीय है। पतंजलि योग समिति के प्रांत प्रभारी संदेश योगी ने कहा कि समाज की सेवा के अलग- अलग माध्यम है। जिसके तहत पतंजलि परिवार द्वारा योग एवम आयुर्वेद के माध्यम से सेवा के कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह कार्यकर्ताओं को सम्मानित करते हुए सभी के कार्यों की भूरि-भूरि सराहना की। अतिथियों को संस्था की तरफ से अंगवस्त्र, रुद्राक्ष, अश्वगंधा, तुलसी, हरसिंगार, नीम, पीपल, एलोवेरा जैसे पौधे देकर सम्मानित किया गया।

यहां के कार्यकर्ताओं को मिला सम्मानः इस आयोजन में भदोही, नई बाजार, चौरी, सुरियावां, दुर्गागंज, गोपीगंज, जंगीगंज, औराई, ज्ञानपुर क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं को अंग वस्त्र प्रदान किया गया। संचालन करते हुए जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान धीरज सिंह ने सभी के प्रति आभार  प्रकट किया। इस अवसर पर विनय श्रीवास्तव, चेयरमैन अशोक कुमार जायसवाल, एसडीएम चंद्रशेखर, तहसीलदार सत्य प्रकाश, क्षेत्राधिकारी भदोही, विनोद मिश्र, देवेंद्र प्रताप सिंह, समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद दुबे,  दिलीप गुप्ता, अजय दुबे, पीयूष बरनवाल, ओंकार नाथ मिश्र, राजेंद्र प्रसाद यादव, विजय शंकर मौर्य, मनोज दुबे, रुकमिणीकांत पांडेय, रमेश जायसवाल, बीके शर्मा, महेंद्र कुमार पटेल, साधना मौर्या,  श्रेया दुबे, संजय श्रीवस्तव, डॉ वीके दुबे, फूलचंद्र मौर्य, जगदीश जायसवाल, अनामिका गुप्ता, महेश यादव,  रमाशंकर मिश्र मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button