भदोही में वारंटियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी, एक दिन में 24 दबोचे गए, पांच वांछित भी धराए
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). जनपद की पुलिस ने आज ताबड़तोड़ अभियान चलाकर दो दर्जन वारंटियों को धर दबोचा। इसके अलावा पांच वांछित और एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गोपीगंज थाने के दरोगा रमेश प्रताप सिंह ने वारंटी दिनेश कुमार पुत्र शिवप्रसाद (निवासी जगरनाथपुर, गोपीगंज), धारा-323, 504, के वारंटी संतोष कुमार हरिजन पुत्र रामलोलारक (निवासी बरजी) को गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में एसआई महेंद्र प्रटेल ने धारा-147,504,506,427 के वारंटी संतोष कुमार पुत्र तिलेश्वर (निवासी जंगलपुर) को ग्राम जंगलपुर से गिरफ्तार किया है।
इसी क्रम में ऊंज थाने के सब इंस्पेक्टर अखिलेश्वर सिंह यादव ने धारा-147,323,332,353,504,506 व 7 सीएलए एक्ट के वांछित दीपक गौतम पुत्र फूलचंद्र गौतम (निवासी बरौत, हँड़िया,प्रयागराज), भदोही थाने के एसआई शिवनाथ सिंह ने अभिषेक कुमार गौतम पुत्र कमलेश गौतम (निवासी याकूबपुर) को एक तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। दरोगा महेश सिंह ने धारा-323, 504, 506 के वारंटी डाक्टर, गुड्डू और बाबूलाल पुत्रगण स्वामीनाथ (निवासी रजपुरा, भदोही) और प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह ने धारा-323,504 के वारंटी हरिशंकर पुत्र खिलाड़ी, जीतेंद्र पुत्र हरिश्चंद्र (निवासी नयनपुर) को घर से गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ेंः गोविंदगंज से विधायक रहल बाहुबली राजन तिवारी गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः लूट के पर्दाफाश हो गइलः दु गो चचेरा भाई गिरफ्तार, 4.69 लाख बरामद
एसआई रणजीत सिंह ने वारंटी राजेश यादव पुत्र कल्लू यादव (निवासी भिखारीपुर), दरोगा वीरेंद्र यादव ने वारंटी रमेश गौतम पुत्र रामसूरत गौतम (निवासी लालीपुर), मनोज कुमार राय ने वारंटी जमीदार उर्फ गुंडा सिंह पुत्र गुड्डू सिंह (महबूबपुर, भदोही) और विद्युत अधिनियम के वारंटी रमाशंकर यादव पुत्र अमरनाथ यादव (मर्दनपुर) को घर से गिरफ्तार किया है। एसआई आलोक कुमार सिंह ने धारा-323,504,427 के वारंटी अभियुक्त आकिब पुत्र आलमगीर (निवासी बाजार सरदार खां), दरोगा जीतेंद्र कुमार यादव ने धारा-138 बी के वारंटी गोपाल उर्फ जफरे आलम पुत्र शौकत अली (निवासी बंधवा, नई बस्ती) को धर दबोचा है।
यह भी पढ़ेंः गैर इरादतन हत्या के चार वांछित गिरफ्तार
औराई थाने के इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने धारा-498 ए,323 व 3/4 डीपी एक्ट के वारंटी संतोष दुबे पुत्र सुरेश दुबे (निवासी उमरहा) और धारा-323,504,304 के वांछित नयाज अली, अब्दुल रहमान, मुमताज और मुश्ताक पुत्रगण मुस्तफा (मुहम्मदपुर, पियरोपुर) को पियरोपुर से गिरफ्तार किया है। इसी क्रम में सुरियावां के उप निरीक्षक महेंद्र कुमार ने धारा-498ए,323,506 व 3/4 डीपी एक्ट के वारंटी चंद्रिका प्रसाद पुत्र मेहीलाल (निवासी पकरी खुर्द), सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र यादव ने धारा-128 के वारंटी चंद्रशेखर पुत्र बेचनलाल (निवासी खेवखर) को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ेंः ढाबा संचालक पर जानलेवा हमले के दो अभियुक्त गिरफ्तार
थाना ज्ञानपुर के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने वारंटी अमीर पुत्र स्व. पुत्र मुस्लिम (निवासी भुड़की), बौड़म पाल पुत्र अंतू पाल (निवासी जगापुर), आयुख पुत्र स्व. मोहम्मद मुस्लिम (निवासी भुड़की), खनन एवं खनिज अधिनियम के वारंटी अच्छे लाल यादव पुत्र इंद्र कुमार यादव (भुड़की) को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इंस्पेक्टर चंद्रदेवराम ने धारा-498ए/323/506 व 3/4 डीपी एक्ट के वारंटी सुरेशचंद्र श्रीवास्तव पुत्र स्व. लालबहादुर, अंकुर पुत्र सुरेशचंद्र श्रीवास्तव व मोनू पुत्र सुरेशचंद्र श्रीवास्तव (मवैया हरदोपट्टी) को घर से गिरफ्तार किया है।