चंद्रा हेल्थ केयर हास्पिटलः बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएगा सुवर्णप्राशन
निशुल्क आयोजन में शून्य से 16 वर्ष तक के बच्चों को दी गई खुराक
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). चंद्रा हेल्थ केयर हॉस्पिटल, (स्टेशन रोड) भदोही के सौजन्य से बुधवार को सुवर्णप्राशन संस्कार शिविर का आयोजन किया गया। बुधवार को सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक शून्य से 16 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क खुराक दी गई।
डॉ. अंशुमान मिश्रा ने बताया कि बच्चों में किए जाने वाले मुख्य सोलह संस्कारों में स्वर्ण प्राशन स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण संस्कार है। आधुनिक वैद्यकीय प्रणाली में जिस प्रकार बच्चों की रोग प्रतिकार शक्ति बढ़ाने और बच्चों को सामान्य रोगों से बचाव के लिए भिन्न-भिन्न टीके का इस्तेमाल किया जाता है, ठीक उसी प्रकार आयुर्वेद के काल से बच्चों में रोग प्रतिकार शक्ति बढ़ाने के लिए स्वर्ण प्राशन संस्कार विधि प्रचलित थी। यह एक प्रकार से आयुर्वेदिक टीकाकरण की प्रक्रिया है।
यह भी पढ़ेंः कैंसर पीड़ित बालक के लिए पुलिस कर्मियों ने किया रक्तदान, बाबा विश्वनाथ से की कामना
बताया कि सुवर्णप्राशन संस्कार में बच्चों को आयुर्वेदिक औषधि से सिद्ध शुद्ध स्वर्ण का मिश्रण पिलाया जाता है। यह संस्कार महीने में एक बार पुष्य नक्षत्र के दिन करते हैं। जन्म से लेकर 16 वर्ष तक के आयु के बच्चों में स्वर्ण प्राशन संस्कार किया जाता है। बच्चों की बुद्धि का 90% विकास 5 वर्ष की आयु तक हो जाता है और इसलिए जरूरी है कि उन्हें बचपन से ही स्वर्ण प्राशन कराया जाए।
सुवर्णप्राशन से होता है बच्चों का सर्वागीण विकासः चंद्रा हेल्थ केयर के निदेशक डॉ. अंशुमान मिश्र एवं डॉ. सौम्या मिश्रा के अनुसार सुवर्णप्राशन कराने से बच्चों में रोगप्रतिकारक शक्ति बढ़ती है। बच्चे शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनते हैं और उनका स्टेमिना हम उम्र के बच्चों से ज्यादा बेहतर रहता है। बुद्धि व स्मरण शक्ति तेज होती है। हाइपरएक्टिव बच्चों को स्वर्ण प्राशन लाभ देता है। पाचन क्रिया ठीक से होती है। एलर्जी के कारण उत्पन्न कफ विकार जैसे- बार-बार सर्दी, नजला, बुखार, खांसी, दमा, कफ और खुजली आदि की समस्या नहीं रहती।
यह भी पढ़ेंः स्वर्ण जयंती पर सप्ताहभर होंगी प्रतियोगिताएं, खेल प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान
21 सितंबर को लगाया जाएगा अगला शिविरः चंद्रा हास्पिटल में आयोजित शिविर में अभिभावकों ने अपने अनुभव भी साझा किए। इस दौरान शिविर में आए हुए 122 बच्चों को निशुल्क स्वर्ण प्राशन कराया गया और परिजनों को स्वर्ण प्राशन से होने वाले लाभ से भी अवगत कराया गया। इच्छुक परिजन मोबाइल नंबर 9140622423 पर संपर्क कर सकते हैं। आगामी पुष्य नक्षत्र 21 सितंबर को पड़ेगा, तब बच्चों को पुनः स्वर्णप्राशन की डोज़ पिलाई जाएगी।