सपा अधिवक्ता सभाः अधिवक्ता सईद मानू बने राष्ट्रीय सचिव
प्रयागराज. उच्च न्यायालय में अधिवक्ता अज़्म सईद मानू को समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सहमति से समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कन्हैया पाल ने प्रयागराज के नीम सराय के रहने वाले उच्च न्यायालय में अधिवक्ता अज़्म सईद मानू को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सईद मानू से समाजवादी सिद्धांत पर चलते हुए अधिवक्ता व अन्य समाज की लड़ाई में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है।
सईद मानू के मनोनयन पर अधिवक्ता साथियों सहित महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन एडवोकेट, महासचिव रवींद्र यादव रवि एडवोकेट, वरिष्ठ सपा नेता तारिक सईद अज्जू, अभिमन्यु पटेल, महानगर सचिव एवं मीडिया प्रभारी सैय्यद मोहम्मद अस्करी, शकील अहमद, मुशीर अहमद, बलबीर पाल, यथांश केसरवानी, वीर यादव, ओपी यादव, रोहित यादव, जयभारत यादव आदि ने बधाई दी है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय भगवास के बच्चों में दिखी विकसित भारत की तस्वीर |
शिक्षा के क्षेत्र में हमारा मार्गदर्शन कर रहा बीपीएमजी पब्लिक स्कूलः गौरांग राठी |