ताज़ा खबर

खाद्य पदार्थों में मिलावटः नामचीन दुकानों में बिकने वाला काजू और किशमिश भी खाने के लायक नहीं

विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने जां में फेल, 23 व्यापारियों पर 3.9 लाख का जुर्माना, जुर्माना अदा नहीं करने पर काटी जाएगी आरसी

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). तमाम हिदायतों के बावजूद खाद्य पदार्थों में मिलावट का ध्यान नहीं ऱखा जा रहा है। लोगों की सेहत बनाने के नाम पर बेचे जा रहे खाद्य पदार्थ लोगों को स्वस्थ रखने के नाम पर बीमार कर रहे हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा संग्रहीत किए गए कई नमूनों की जांच रिपोर्ट फेल हो गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग ने 23 व्यापारियों के ऊपर 3.9 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना अदा नहीं करने की स्थिति में व्यापारियों के खिलाफ आरसी जारी की जाएगी। जिन काराबोरियों के नमूने फेल हुए हैं, उसमें शहर के कुछ प्रतिष्ठित कारोबारी भी शामिल हैं, जिनके यहां लोग लाइन लगाकर बड़े चाव से खाने-पीने की वस्तुएं खरीदते हैं।

यह भी पढ़ेंः Pratapgarh: मुखबिरी के शक पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन घायल

सहायक खाद्य आयुक्त (द्वितीय) ममता चौधरी ने बताया कि जिन खाद्य पदार्थों के नमूने फेल हुए हैं, उनमें खुरमा, सिंघाड़ा का आटा, सेंवई, कुकीज, भैंस का दूध, सोहनपपड़ी, खोया (मावा), बेसन, किशमिश, काजू, सरसो का तेल, दूध, नमकीन, केक, क्रीम, सप्रेटा दूध आदि शामिल हैं।

जांच रिपोर्ट फेल होने पर सहायक खाद्य आयुक्त की तरफ से सलिल मध्यान्ह सिविल लाइंस के पर 32 हजार, धर्मेंद्र गुप्ता म्योर रोड के ऊपर 25 हजार, कमलेश केसरवी गारापुर, थरवई के ऊपर 25 हजार, अमित जौहरी कटरा रोड बलरामपुर के ऊपर 60 हजार, मनीष कुमार झूंसी के ऊपर पचास हजार, बिसेसर पाल टीसीएल, औद्योगिक क्षेत्र के ऊपर 30 हजार रुपये, रणजीत केसरवानी हरवारा, पीएसी, धूमनगंज के ऊपर 40 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढ़ेंः नकाबपोश बदमाशों का दुस्साहसः दिनदहाड़े आढ़ती के घर में घुस 14 लाख लूटा

इसी क्रम में मुलायम यादव कनेहटी, बहरिया पर 25 हजार, संतोष कुमार कुशवाहा सोहबतियाबाग के ऊपर 25 हजार, अजय कुमार केसरवानी मटियारा रोड, अलोपीबाग के ऊपर 22 हजार, बनारसी लाल केसरवानी नैनी के ऊपर 22 हजार, रामचरन  कमलानगर, बहरिया के ऊपर 25 हजार, कौशल कुमार कच्ची सड़क दारागंज के ऊपर 22 हजार, धर्मेंद्र यादव कृष्णा अमृत डेयरी, झूंसी के ऊपर 20 हजार, राकेश कुमार कुसवाहा, अकोढ़ा, कौंधियारा के ऊपर 20 हजार, जीतेंद्र कुमार कुरगांव, करौंदी, सोरांवके ऊपर 18 हजार, जीतेंद्र कुमार करौंदी, सोरांव के ऊपर 16 हजार, कल्लू साहू पीपलगांव, धूमनगंज के ऊपर 20 हजार, दिनेशचंद्र शुक्ल, मांडा रोड, नहवाई, मेजा के ऊपर 20 हजार, रामबाबू केसरवानी कोहड़ार, मेजा के ऊपर 17 हजार, हरिदास जायसवाल मालवीय नगर के ऊपर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button