संदिग्ध दशा में कक्षा नौ का छात्र लापता, चक्काजाम
सीसीटीवी फुटेज में कालेज से निकलने की मिली जानकारी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). सेवा सदन इंटर कॉलेज, मोढ़ के कक्षा नौ का छात्र संदिग्ध दशा में गायब हो गया है। यह मामला गुरुवार का है। गुरुवार देर शाम तक छात्र के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। अब तक की गई खोजबीन में छात्र कालेज से निकलते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। दूसरी तरफ शुक्रवार को नाराज परिजनों ने रेलवे स्टेशन के समीप और इंटर कालेज के समीप चक्काजाम कर दिया।
दो स्थान पर जाम लगाए जाने की सूचना मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ-साथ उपजिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और परेशान परिजनों को समझाकर जाम को खत्म करवाया। भदोही पुलिस कालेज से निकलने वाले रास्तों पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई पुख्ता क्लू नहीं मिल सका है। मोढ़ चौकी इंचार्ज वीरेंद्र यादव ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत केस दर्ज कर जांच की जा रही है। देर शाम तक हुई जांच में पता चला कि उक्त छात्र किसी साइकिल पर बैठकर मोढ़ बाजार की तरफ जाता दिखा है।
यह भी पढ़ेंः यूपी में अव्वल आने पर आईजीआरएस सेल भदोही को मिला सम्मान
संदिग्ध दशा में लापता हुआ कक्षा नौ का छात्र मनीलाल (17) पुत्र चंद्रबली भदोही थाना क्षेत्र के वीजापुर गांवका रहने वाला है। गुरुवार को वह स्कूल गया था। सीसीटीवी फुटेज की जांच में पता चला कि पूर्वाह्न 11.57 बजेही वह कालेज से बाहर निकल गया था। इसके बाद वह दोबारा कालेज के अंदर नहीं गया। छात्र के लापता होने की जानकारी परिजनों को देर शाम तब हुई, जब वह घर नहीं पहुंचा। फिलहाल आज परिजनों व ग्रामीणों ने रेलवे स्टेशन और कालेज के समीप, दो स्थानों पर जाम लगाकर दो घंटे तक प्रदर्शन किया।
इस प्रकरण में भदोही पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मनीलाल के साथ पढ़ने वाले उसके दोस्तों व अन्य संभावित सूत्रों से जानकारी जुटाई जा रही है।