ताज़ा खबर

कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारीः अब असम के जनरल सेक्रेटरी कमरुल इस्लाम ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली (the live ink desk). एक तरफ कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के अंदर ही एकजुटता का घोर अभाव दिखाई पड़ रहा है। एक के बाद एक इस्तीफों का दौर जारी है। इसी क्रम में रविवार को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी कमरुल इस्लाम ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। कमरुल इस्लाम ने अपने इस्तीफे की वजह है पार्टी के अंदर दिशाहीनता और पार्टी अध्यक्ष का तय न होना और अंदरूनी कलह को कारण बताया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के कई दिग्गज नेता पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं। हाल ही में गुलाम नबी आजाद ने इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़ेंः 99 साल की आयु में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का देहावसान

सोनिया गांधी को संबोधित अपने पत्र में कमरुल इस्लाम चौधरी ने उन्हें कांग्रेस पार्टी में मौका देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है, लेकिन उन्होंने कांग्रेस के मौजूदा हालत पर अफसोस भी जाहिर किया है। कमरुल इस्लाम चौधरी ने अपने इस्तीफे में कहा है कि पिछले कुछ महीनों से जिस तरह असम कांग्रेस में माहौल बना हुआ है, उसने मुझे यह कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया है। इसके साथ ही कमरुल इस्लाम ने पार्टी में गलत गतिविधियों पर कोई भी कार्रवाई न होने पर निराशा जाहिर की है। लिखा कि, राष्ट्रपति चुनाव में पार्टी विधायकों द्वारा क्रास वोटिंग की बातें सामने आई थीं।

असम कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने सार्वजनिक रूप से इस बात को स्वीकार किया था इसके बावजूद पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा कोई भी कड़ा कदम नहीं उठाया गया। इन सब चीजों के चलते पार्टी से जुड़े जमीनी कार्यकर्ताओं का भरोसा और साहस टूटता जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो कांग्रेस पार्टी में शायद इस्तीफों का यह दौर थमने वाला नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button