ताज़ा खबर

कुल्हाड़ी से पति की हत्या कर थाने पहुंच गई महिला

जालौन (The live ink desk). पति की शराब पीने की लत और रोज-रोज की पिटाई से परेशान एक महिला ने कुल्हाड़ी से काटकर अपने पति की हत्या करदी और बेटे के साथ कोतवाली उरई पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर चीरघर भेजा। महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह मामला कोतवाली उरई क्षेत्र के उमरार खेड़ा का है।

जानकारी के मुताबिक जब महिला अपने बेटे के साथ उरई कोतवाली पहुंची और पति के हत्या की बात बताई तो सभी पुलिस कर्मी सन्न रह गए। इसके बाद पुलिस झांसी रोड पर स्थित मृतक संदीप उर्फ कल्लू अहिरवार के घर पहुंची और मौका मुआयना के बाद शवको कब्जे में ले लिया। पूछताछ में पत्नी संध्या ने बताया कि पति संदीप शराब का लती था और आए दिन शराब पीकर घर आता और मारपीट करता था।

यह भी पढ़ेंः बुंदेलखंड शराब के लती युवक ने पेट्रोल छिड़क पत्नी को जलाया, गंभीर

आए दिन होने वाले हंगामे और मारपीट से वह तंग आ गई थी। घटना के पहले भी संदीप उर्फ कल्लू शराब पीकर आया था और पत्नी संध्या के साथ मारपीट की थी। इसके बाद वह सो गया, तभी पत्नी ने कुल्हाड़ी से दो प्रहार करके पति की जान ले ली। पुलिस ने घटना के चश्मदीद गवाह सात वर्षीय बेटे हार्दिक से भी पूछताछ की। बेटे ने यह भी बताया कि उसके पापा ने मम्मी के साथ मारपीट की थी। फिलहाल पुलिस ने पत्नी संध्या को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

यह भी पढ़ेंः बुंदेलखंड मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में हेड कांस्टेबल समेत दो की मौत

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button