आगरा एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराकर दूध की गाड़ी पलटी, पिता-पुत्र की मौत
उन्नाव (The live ink desk). आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह दूध की गाड़ी डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे में वाहन चालक पिता और उसके बेटे की मौत हो गई। बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आज सुबह हुए हादसे की जानकारी मिलते ही मुकामी पुलिस के साथ हाईवे की क्विक रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और हाईवे से गाड़ी को हटवाया गया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक रायबरेली जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के चचिहा के रहने वाले रामप्रसाद दूध की गाड़ी चलाते थे। आज सुबह वह दूध केपैकेट लादकर लखनऊ जा रहे थे। साथ में रामप्रसाद का बेटा राम नारायण भी था। आगरा-लखनऊ हाईवे पर जैसे ही दोनों सबलीखेड़ा गांव (बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र) पहुंचे, दूध की गाड़ी अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई।
यह भी पढ़ेंः कार की टक्कर से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, चक्काजाम
डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी पलट गई और गंभीर चोट लगने की वजह से दोनों की मौत होगई। हादसे की जानकारी होते ही मुकामी पुलिस के साथ हाईवे की रिस्पांस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जायागया, जहां डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद हाईवे से दूध की गाड़ी को हटवाया। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में ले लिया है।
शिनाख्त होने के बाद इस हादसे की जानकारी घरवालों को दी गई। नाग पंचमी के दिन हुए इस हादसे की जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ेंः अनूठी पहलः परिवार परामर्श केंद्र ने 522 दंपतियों को मिलाया