सीएचसी पर 24 घंटे उपलब्ध कराएं प्रसव की सुविधाः संजय खत्री
जिलाधिकारी ने किया सीएचसी जसरा का औचक निरीक्षण
दवा कक्ष से लेकर लैब तक का किया मुआयना, ली जानकारी
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने गुरूवार को सीएचसी जसरा का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी रूम, वैक्सीन स्टोर रूम, एक्सरे-रूम, आपरेशन थियेटर, जननी सुरक्षा वार्ड, ओपीडी, दंत शल्य चिकित्सा कक्ष, पैथोलाजी का स्थलीय मुआयना किया और मरीजों से भी मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने प्रयोगशाला में किए जाने वाले टेस्ट की जानकारी ली।
टीएलसी और डीएलसी जांच की व्यवस्था नहीं होने पर उसकी भी व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। औषधालय कक्ष के निरीक्षण के दौरान दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। प्रभारी चिकित्साधिकारी ने बताया कि सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध हैं। जिलाधिकारी के द्वारा एंटी स्नैक वेनम और एंटी रैबीज की भी जानकारी ली। इस पर प्रभारी ने बताया कि एंटी स्नेक और एंटी रैबीज की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है।
यह भी पढ़ेंः नौ अक्टूबर को Prayagraj में होगा अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन
जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रसव के बाद प्रसूता को 48 घंटे अनिवार्य रूप से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखे जाने के लिए कहा। उन्होंने बिजली एवं साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया है। कहा, कि जो भी जांच की जाए, उसकी समय से रिपोर्ट उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि यहांपर डेगूं की जांच की भी व्यवस्था बनाई जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी नानक शरण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन हर्षदेव पांडेय, जिला विकास अधिकारी भोलानाथ कनौजिया, बीडीओ जसरा आदि मौजूद रहे।