डिप्टी सीएम के साथ एक मंच पर दिखे Omprakash Rajbhar
बलिया (the live ink desk). जनपद के रसड़ा में मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ मंच पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर भी नजर आए। ओपी राजभर ने डिप्टी सीएम के साथ फीटा भी काटते दिखे। उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जहां कांग्रेस को निशाने पर रखा,वहीं ओमप्रकाश राजभर से अपनी करीबी भी बयां की।
बतातेचलें कि समाजवादी पार्टी से अलग होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश की बीजेपी से बढ़ती नजदीकियों की खबरें गाहे-बेगाहे आती रहती हैं। गुरुवार को सुभासपा के प्रदेश महासिचव शिवेंद्र बहादुर सिंह के मेडिकल कालेज व रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करने के लिए रसड़ा पहुंचे ब्रजेश पाठक के साथ मंच पर सुभासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर भी दिखे।
यह भी पढ़ेंः Bharat Jodo Yatra में शामिल हुईं सोनिया गांधी
ओमप्रकाश राजभर के साथ मंच साझा करने और साथ आने के सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा, ओमप्रकाश हमारे स्थायी मित्र हैं। हमारी मित्रता पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। 2024 के चुनाव में साथ आने के सवाल को वह हंसते हुए टाल गए।
इस दौरान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। कहा, उनके पास न तो कोई नीति है और न ही आगे का एजेंडा। यह पार्टी लोकतंत्र में भी विश्वास नहीं रखती। सत्ता मिलने परउसे अपने तरीके से इस्तेमाल करती है। इस पार्टी को अभी तक कोई अध्यक्ष भी नहीं मिल पाया है। फिलहाल ओमप्रकाश राजभर और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के एक साथ, एक मंच पर आने को लेकर राजनीतिक गलियारे में चर्चाओं का बाजार गरम है।