ताज़ा खबर

बरसात के बीच निकला पजावा-पत्थरचट्टी का रामदल

आकर्षक झांकियां और चौकियों को देखने के लिए उमड़ा शहर

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). बीते दो दिन से हो रही बरसात के बावजूद दशहरे की रात शहर में पजावा और पत्थरचट्टी का रामदल पूरे राजसी वैभव के साथ निकाला गया। हाथी-घोड़े के साथ निकले रामदल की एक झलक पाने के लिए पूरा शहर उमड़ पड़ा। पुराने शहर में आकर्षक चौकियों का जगह-जगह स्वागत सत्कार किया गया और आरती उतारी गई। इस दौरान बीच-बीच में हो रही बरसात के कारण कुछ देर के लिए आयोजनों को रोकना भी पड़ा, लेकिन आयोजन समितियों ने पूरे आयोजन को बखूबी संपन्न कराया। यह आयोजन गुरुवार सुबह संपन्न हुआ।

यह भी पढ़ेंः 

लगातार हो रही बरसात के कारण विद्युत पोलों में उतर रहे करंट के मद्देनजर श्रीराम और लक्ष्मण का किरदार निभा रहे कलाकारों ने हाथी पर बैठने से ही मना कर दिया। इसके बाद पुराने शहर से रामदल की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरी। शोभायात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया। महापर्व विजयदशमी के मौके पर निकलने वाले ऐतिहासिक पथरचट्टी के साथ पजावा का भी रामदल निकाला गया।

इस दौरान हुई बरसात से चौकियों और कलाकारों को बचाने के लिए प्लास्टिक की पन्नियों का सहारा लेना पड़ा। बरसात के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं आई और लोगों ने दशहरा मेले का भरपूर आनंद लिया।

असत्य पर सत्य की जीत के पर्व दशमी पर शहर में जगह-जगह रावणवध भी किया गया। अलोपीबाग, मीरापुर समेत कई मोहल्लों में हर्षोल्लास रावण वध किया गया। रावण वध के पश्चात लोगों ने जयश्रीराम का जयकारा लगाया और पुष्पवर्षा की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button