ताज़ा खबर

अपडेट नहीं मिला ब्लड बैंक का डिस्प्ले बोर्ड, कमिश्नर ने चेताया

मंडलायुक्त ने किया बेली हास्पिटल का निरीक्षण, विभिन्न स्थानों पर नोटिस बोर्ड लगाने, नियमित अपडेट करने का निर्देश

आलोक गुप्ता

प्रयागराज. मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने गुरुवार को तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चीफ मेडिकल सुपरिंटेंडेंट एवं अन्य संबंधित डॉक्टरों को चिकित्सालय के बेहतर प्रबंधन के लिए निर्देशित किया। चिकित्सालय की नियमित सफाई कराने, सफाई व्यवस्था के ले चेकलिस्ट लगाने और समय-समय पर अपडेट करने का निर्देश दिया। आउटसोर्स के कर्मचारियों और उपकरणों के बेहतर प्रबंधन के लिए रजिस्टर बनाने के लिए कहा। मंडलायुक्त ने सभी वार्डों मेंभोजन का मेन्यू चार्ट लगाने, पैथालाजी शुल्क काउंटर को और व्यवस्थित करने की सलाह दी।

यह भी पढ़ेंः विष्णु की निशानदेही पर एके47 राइफल और 375 गोलियां बरामद

जांच के दौरान कमिश्नर ने यह भी चेक किया कि कौन कौन सी जांच हो रही है और कौन सी नहीं हो रही है। शुल्क एवं रजिस्ट्रेशन काउंटरों पर अत्यधिक भीड़ को देखते हुए वहां एक एक काउंटर बढ़ाने को कहा। रक्त कोष विभाग में ब्लड रजिस्टर एवं अन्य रजिस्टरों में एंट्री पूर्ण नहीं मिलने पर इसे पूरा करने के लिए कहा। ब्लड जांच में हैपेटाइटिस बी एवं एचआईवी पॉजिटिव रिपोर्ट वाले मरीजों को तत्काल सूचित करने का भी निर्देश दिया।

मंडलायुक्त ने ब्लड बैंक कंपोनेंट की मास्टर रिकॉर्ड लिस्ट में से लोगों को रेंडम कॉल करके यह भी क्रॉस चेक किया कि वह ब्लड डोनेट करने आए भी थे या नहीं और उनके रक्त जांच में यदि कोई बीमारी पाई गई है तो उसके बारे में उनको अवगत कराया गया है या नहीं। इसके अतिरिक्त रक्त कोष विभाग में रक्त की उपलब्धता का डिस्प्ले बोर्ड अपडेट न पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की तथा ब्लड बैंक इंचार्ज को चेतावनी देते हुए डिस्प्ले बोर्ड को आम जनता की सहायता के दृष्टिगत प्रतिदिन अपडेट करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ेंः घर-घर लहराएगा तिरंगा, रंग-बिरंगी रोशनी से जगमग होंगे अस्पताल और विद्यालय

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त ने चिकित्सालय में नियुक्त आयुष्मान मित्र से आयुष्यमान भारत योजना के तहत पिछले एक माह में कितनी भर्ती हुई है, की जानकारी ली। भर्ती के आंकड़े कम पाए जाने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त किया।

इसी क्रम में उन्होंने पीकू वर्ल्ड के निरीक्षण के दौरान भर्ती बच्चों के अभिभावकों से बात की। सभी से प्रोटोकॉल का अनुपालन करने की अपील की। चिकित्सालय में हो रही ओपीडी का निरीक्षण करते हुए उस बिल्डिंग में लगी हुई मशीनों के क्रियान्वयन संबंधित जानकारी भी ली। अल्ट्रासाउंड मशीन में पिछले एक माह में कितनी बार तकनीकी दिक्कत से डाउन टाइम हुआ है, उसका भी चार्ट बनाने के निर्देश दिया।

यह भी पढ़ेंः साइबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल 1930 और 112 पर दें जानकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button