आॉफबीट (offbeat)

यूपी में अंग्रेजों की बनाई जेल नियमावली बदलीः महिला बंदियों को मंगलसूत्र पहनने की छूट

लॉकअप जेल की व्यवस्था समाप्त की गई और कालापानी की सजा के लिए स्थानांतरण की व्यवस्था को भी खत्म किया गया

लखनऊ (The live ink desk). उत्तर प्रदेश में आज कैबिनेट की मीटिंग में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें अंग्रेजों के द्वारा बनाई गई जेल नियमावली में बदलाव किया गया। इसमें बदलाव में महिला बंदियों को कई तरह की छूट दी गई। इसके अलावा आबकारी, स्वास्थ्य,  पर्यटन समेत कई विभागों के 16 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। लोकभवन में सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे जेल मैनुअल (नियमावली) में भी बदलाव किया गया है।

यह भी पढ़ेंः लेटेस्ट न्यूज हापुड़ में पेशी पर आए कैदियों को गोलियों से भून डाला

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि आज कैबिनेट की बैठक में अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे जेल मैनुअल में बदलाव किया गया है। इसके तहत महिला बंदियों को जेल में मंगलसूत्र पहनने और श्रृंगार करने की अनुमति दी जाएगी। जेल में बंदियों को त्योहारों व पर्वों पर खीर, गुड़ और खजूर खाने में दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त कुख्यात बंदियों के लिए उच्च सुरक्षा कारागार चिन्हित किया गया है। जेल में जन्मने वाले बच्चों का नामकरण संस्कार कारागार परिसर में हो सकेगा। इसके अलावा मां या पिता के साथ जेल में रहने वाले बच्चों के लिए चिल्ड्रेन पार्क भी बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः मकान में घुसा बेकाबू ट्रक, रिटायर्ड दरोगा सहित चार की मौत

कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया कि नई नियमावली के तहत यूपी में जेल कर्मियों को भी अब 9एमएम की पिस्टल और इंसास राइफल दी जाएगी। लॉकअप जेल की व्यवस्था और कालापानी की सजा के लिए स्थानांतरण की व्यवस्था समाप्त की गई है। अब यूपी के जेल नई नियमावली के आधार पर संचालित किए जाएंगे।

प्रतापगढ़ में मानधाता को नगर पंचायत का दर्जाः योगी कैबिनेट की बैठक में प्रतापगढ़ जनपद के मानधाता बाजार को नगर पंचायत बनाने की स्वीकृति दी गई है। इसी तरह जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका के क्षेत्रफल में विस्तार का प्रस्ताव मंजूर किया गया है। बुंदेलखंड में 15 करोड़ व अन्य क्षेत्रों में 10 करोड़ की सब्सिडी की व्यवस्था दी गई। अब नॉन बुंदेलखंड में 7%, बुंदेलखंड में 10% अधिक सब्सिडी मिलेगी। समयसीमा के अंदर उद्योग स्थापित करने पर मिलेगा छूट योजना (सब्सिडी) का लाभ।

कुकरैल में नाइट सफारी पार्क को स्वीकृतिः इसके अलावा औद्योगिक विकास यानी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की नई पॉलिसी को मंजूरी। रामपुर में नये फायर स्टेशन के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। ऊर्जा विभाग की दो कंपनियों को मर्ज किया गया है। लखनऊ नगर विकास के कई प्रस्तावों पर मुहर लगाते हुए कुकरैल में नाइट सफारी पार्क को मंजूरी। नगर विकास विभाग द्वारा नगर पंचायतों के विस्तारीकरण को मंजूरी। जनवरी में होने वाली 10 लाख करोड़ की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए गाइडलाइन जारी। पर्यटन विभाग द्वारा इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड के गठन को अनुमति दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button