संसार

FIFA World Cup: बेल्जियम की हार के बाद प्रशंसकों ने कई शहरों में किया उग्र प्रदर्शन

नई दिल्ली (the live ink desk). फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) फुटबॉल में रविवार को खेले गए मोरक्को (Morocco)और बेल्जियम (Belgium) के मैच (Match) में मोरक्को (Morocco) ने बेल्जियम को 20 से पराजित कर दिया, इसके फलस्वरूप नीदरलैंड और बेल्जियम (Belgium)के कई शहरों में दंगा शुरू हो गया और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बता दें कि पुलिस ने बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स (Brussels) में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की। पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अतिरिक्त एंटवर्प शहर से भी 10 लोग हिरासत में लिए गए हैं।

इसी कड़ी में नीदरलैंड्स के रॉटरडम में दो पुलिस वाले भी भीड़ को काबू करने के चक्कर में घायल हुए हैं। फिलहाल रविवार शाम तक नीदरलैंड के कई शहरों में स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन सामान्य बनी रही। एक समाचार एजेंसी के अनुसार बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। वहीं नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम में भी दंगारोधी पुलिस को तैनात कर दिया गया है। यहां पर भी बड़ी संख्या में लोगों ने आतिशबाजी की और वाहनों और अन्य चीजों को आग के हवाले करना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ेंः रिसर्चर डा. अमित दुबे का दावाः कमाल का है औषधीय गुणों वाला बबूने का फूल

यह भी पढ़ेंः अदालत पर मुसलमानों के विश्वास की पुष्टि करता है ज्ञानवापी मस्जिद का फैसला

यह भी पढ़ेंः चीन की जीरो कोविड नीति के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, दूतावास के सामने प्रदर्शन

मालूम हो कि मोरक्को के समर्थकों को हटाने के लिए नीदरलैंड की पुलिस ने कई शहरों में लाठीचार्ज भी किया। नीदरलैंड के हेग शहर से भी हिंसा की खबरें सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई लोगों ने दर्जनों भर दुकानों में आग लगा दी और खिड़कियां तोड़ दी। पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। उल्लेखनीय है कि ब्रुसेल्स पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि बेल्जियम और मोरक्को का मैच खत्म होने से पहले ही दर्जन भर से ज्यादा लोग पुलिस से झड़प करने लगे थे और यह प्रशंसक लाठी-डंडों के साथ आए थे, जिससे सुरक्षा खतरे में पड़ गई। इस दौरान एक जर्नलिस्ट भी घायल हुआ है।

मालूम हो कि बेल्जियम में मोरक्को मूल के करीब 400000 से ज्यादा लोगों का घर है। कुल मिलाकर बेल्जियम के प्रशंसकों को यह हार नागवार गुजरी है, क्योंकि बेल्जियम, मोरक्को के मुकाबले काफी मजबूत टीम है, शायद इसीलिए प्रशंसकों ने हिंसक रवैया अपनाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button