फीफा वर्ल्ड कप फुटबालः अर्जेंटीना की टीम क्वार्टर फाइनल में
नई दिल्ली (the live ink desk). कतर (Qatar) में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल (fifa world cup football) टूर्नामेंट में बीते शनिवार को राउंड आफ 16 मुकाबले में अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया (Argentina beat Australia) को 2-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ अर्जेंटीना अब इस विश्वकप के क्वार्टर फाइनल (quarterfinals) में प्रवेश कर चुकी है। शनिवार को हुए इस मैच में अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी ने पहला गोल किया।
Also Read: अमेरिकी वायुसेना में शामिल हुआ नया बमवर्षक लड़ाका B-21 रेडर
Also Read: माघ मेला 2022-23: हरिश्चंद्र मार्ग पर अतिरिक्त पांटून पुल की मांग
Also Read: MCD Election: 1349 प्रत्याशियों के लिए 13665 बूथों पर डाले जा रहे वोट
बता दें कि यह लियोनेल मेसी का 1000वां मैच था और इसी गोल के साथ लियोनेल मेसी के कैरियर का यह 789वां गोल था। मालूम हो कि हाफ टाइम 1–0 के साथ लीड कर रही अर्जेंटीना की टीम ने सेकंड हाफ में दूसरा गोल दागा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच के 77वें मिनट में पहला गोल दागा। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
वहीं दूसरी तरफ शनिवार को ही खेले गए राउंड आफ 16 मुकाबले के पहले मैच में नीदरलैंड्स ने संयुक्त राज्य अमेरिका को 3–1 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड ने भी क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। कुल मिलाकर इस वर्ल्ड कप में कई उलटफेर देखने को मिल रहे हैं, चाहे वह वर्ल्ड कप फुटबॉल के इतिहास में पहली बार कैमरून के द्वारा ब्राजील को हराया जाना हो, जिसमें कैमरून पहली अफ्रीकी टीम बन गई है, जिसने वर्ल्ड कप में पांच बार की फुटबॉल विश्व कप चैंपियन ब्राजील की टीम को हराया है। टूर्नामेंट के चौथे ही मैच में सऊदी अरब के द्वारा अर्जेंटीना को हराया जाना भी अप्रत्याशित था। अभी और भी कई उलटफेर इस विश्वकप में देखने को मिल सकते हैं।