Saudi Arabia में योग और योगासन को लेकर एक नई पहल
नई दिल्ली (the live ink desk). खाड़ी देश सऊदी अरब के विश्वविद्यालयों में अब योग की पढ़ाई की शुरुआत की जाएगी। इसके लिए सोमवार को वहां सभी विश्वविद्यालयों में लेक्चर का आयोजन किया गया था, जिसमें योग की कक्षा शुरू करने को लेकर चर्चाएं हुईं। सऊदी अरब की अंग्रेजी समाचार वेबसाइट सऊदी गैजेट के मुताबिक सऊदी योग समिति ने सऊदी यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेडरेशन के सहयोग से इस लेक्चर का आयोजन किया था, जिसका शीर्षक ‘योगा फॉर यूनिवर्सिटीज स्टूडेंट्स आफ बोथ जेंडर्स योग’ था।
इस लेक्चर का मकसद पारंपरिक योगा और योगासन को सऊदी अरब के विश्वविद्यालयों में शुरू करना है, इससे विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योगा के अनेक विकल्प मिलेंगे। इसके साथ ही विद्यार्थी योगा का प्रचार-प्रसार भी एडवांस स्तर पर कर सकते हैं और पेशेवर योगासन, स्पोर्ट्स प्रशिक्षण से जुड़ सकते हैं। वहीं योग को लेकर जागरूकता लाने और समाज के सभी वर्गों तक इसे पहुंचाने के लिए सऊदी अरब के शिक्षा मंत्रालय में स्थित यसयसयूएफ मुख्यालय में बैठक भी हुई।
यह भी पढ़ेंः रूसी पर्यटकों के लिए Finland ने बंद किया अपना बार्डर
सऊदी अरब में योग रेफरी भी तैयार किए जा रहे हैं। इसके लिए एशियाई योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन आफ इंडिया से पहला योग प्रतिनिधिमंडल भी सऊदी अरब पहुंचा है। यह प्रतिनिधिमंडल योग रेफरी के क्वालीफिकेशन कोर्स के लिए गया है। इसमें पेशेवर योगासन प्रतियोगिताओं को लेकर भी बात की गई और युवाओं को प्रोत्साहित किया गया। इसी साल फरवरी में सऊदी अरब में योग फेस्टिवल का आयोजन किया गया था, जिसमें कई हजार लोगों ने हिस्सा लिया था। इसकी चर्चा भारत में भी हुई थी। इसकी वजह महिला नौफ मारवाई भी थीं। नौफ मारवाई सऊदी अरब में पहली सर्टिफाइड योग प्रशिक्षक हैं, उन्हें भारत में साल 2018 में पद्यश्री से भी सम्मानित किया गया था। इसके बाद मार्च 2022 में सऊदी अरब के स्कूलों में योग की शुरुआत करने का फैसला लिया गया था। सऊदी अरब के वाणिज्य मंत्रालय ने नवंबर 2017 में योग के प्रशिक्षण और अभ्यास की मंजूरी दी थी।