संसार

FIFA World Cup 2022: क्वार्टर फाइनल में मोरक्को की इंट्री, 2010 का विजेता स्पेन को मिली हार

नई दिल्ली (the live ink desk). कतर में खेले जा रहे 22वें फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट मंगलवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में मोरक्को ने बड़ा उलटफेर करते हुए स्पेन को 30 से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही मोरक्को क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया है।

बता दें कि दोनों टीमें निर्धारित एवं अतिरिक्त समय तक 00 की बराबरी पर थीं। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट के जरिए मैच का फैसला किया गया। मोरक्को के गोलकीपर यासीन बोनो ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पेनल्टी शूटआउट के समय स्पेन को एक भी गोल नहीं करने दिया।

यह भी पढ़ेंः फीफा वर्ल्ड कपः ब्राजील ने दक्षिण कोरिया और क्रोएशिया ने जापान को हराया

यह भी पढ़ेंः Commissionerate में तीन सर्किल का इजाफा, एसपी रैंक के तीन अफसर संभालेंगे कमान

मोरक्को के अब्दुल हमीद अशरफ हकीमी और अन्य खिलाड़ियों ने एक-एक गोल दागे। फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल के इतिहास में यह पहली बार है यह जब मोरक्को की टीम क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफल हुई है और स्पेन 2010 में विश्व कप फुटबॉल जीत चुका है। अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मोरक्को का सामना पुर्तगाल से होगा।

पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से हरायाः इसी क्रम में मंगलवार को ही देर रात खेले गए मुकाबले में पुर्तगाल ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह मैच पुर्तगाल की टीम अपने स्टार क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के बगैर खेलने उतरी थी। मालूम हो कि पुर्तगाल की टीम इससे पहले साल 2006 में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। पुर्तगाल के लिए यह मैच बहुत ही महत्वपूर्ण था, क्योंकि आखिरी क्षण में पुर्तगाली टीम ने अंतिम 11 में अपने कप्तान क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को अनफिट होने के कारण न खिलाने का फैसला किया। क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जगह पर गोंकालो रामोस को खिलाया गया। उन्होंने अपने आप को सही साबित करते हुए हैट्रिक लगाई। यानी तीन गोल दागे। लगातार कुल मिलाकर फीफा वर्ल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट कई बड़े उलटफेर के साथ आगे बढ़ रहा है और दिन प्रतिदिन रोमांच और बढ़ता जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button