फीफा वर्ल्ड कपः फाइनल में पहुंची अर्जेंटीना, लियोनेल मेसी ने दागा पहला गोल
नई दिल्ली (the live ink desk). कतर में चल रहे 22वें फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) में देर रात खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया (Argentina beat Croatia) को 3–0 से हराकर फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। यह मैच लुसैल स्टेडियम में खेला गया। अर्जेंटीना के लिए पहला गोल लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने पेनल्टी के जरिए किया।
वहीं अर्जेंटीना के लिए दो गोल जूलियन अलवरेज (Julian Alvarez) ने किया। मैच के पहले ही हाफ में अर्जेंटीना की टीम ने बढ़त बना ली थी। दूसरे हाफ के 69वें मिनट में जूलियन अलवरेज ने दूसरा गोल दागा। जूलियन को दोनों ही पास लियोनेल मेसी ने दिए। वह मैच में बेहतरीन अंदाज में खेल रहे थे।
मालूम हो कि 86वें मिनट में क्रोएशिया के पास गोल करने का मौका था, लेकिन वह इस मौके को भुना नहीं पाई। मैच के पहले हाफ में अर्जेंटीना ने दो गोल दागे। पहला गोल मेसी ने किया, दूसरा गोल अलवरेज ने किया। हालांकि दूसरे हाफ में लियोनेल मेसी के पास एक गोल दागने का और मौका था, लेकिन वह क्रोएशिया के गोलकीपर को पार नहीं कर सके।
यह भी पढ़ेंः रोमांचक मुकाबले में नहीं चला रोनाल्डो का जादूः सेमीफाइनल में भिड़ेंगे मोरक्को और फ्रांस
यह भी पढ़ेंः लापता की खोज में गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिस कर्मियों समेत छह की मौत
यह भी पढ़ेंः भारत की दो टूकः OIC के पास कश्मीर से जुड़े मसले पर बात करने का कोई अधिकार नहीं
मैच के 62वें मिनट में क्रोएशिया ने फ्री किक हासिल की, लेकिन वह उसे भी भुना नहीं सकी। मैच के 34वें मिनट में ही लियोनेल मेसी ने पेनल्टी के द्वारा पहला गोल दागा। पहले हाफ में क्रोएशिया की टीम एक बार भी टारगेट को हिट नहीं कर सकी। मैच के शुरुआत में क्रोएशिया के खिलाड़ी जिस तरह जोश में दिखे, वह जोश आगे नहीं नजर आया। शुरुआत में क्रोएशिया के खिलाड़ियों ने लियोनेल मेसी को घेरे रखा था। मेसी हैमस्ट्रिंग से भी जूझते हुए दिखाई दिए।
बता दें कि 2018 वर्ल्ड कप फुटबॉल रूस में आयोजित हुआ था, उसमें क्रोएशिया की टीम फाइनल तक पहुंची थी। पूरे मैच में शुरुआती कुछ क्षणों को छोड़कर क्रोएशिया की टीम दबाव में नजर आई। लगा नहीं कि वह ब्राजील को हराकर सेमीफाइनल खेल रही है। कुल मिलाकर अर्जेंटीना ने लियोनेल मेसी के शानदार खेल की बदौलत क्रोएशिया को पहले सेमीफाइनल मुकाबले में 3–0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। दूसरा सेमीफाइनल फ्रांस और मोरक्को के बीच खेला जाएगा। जबकि रविवार को खेल के इस महाकुंभ का फाइनल होगा।