एंडीज की पहाड़ियों पर सक्रिय हुआ ज्वालामुखी, राख और धुएं के गुबार से भरा आसमान
नई दिल्ली (the live ink desk). चिली के उत्तर दिशा में स्थित लासकर ज्वालामुखी अत्यंत सक्रिय (Volcano active) हो गया है। ज्वालामुखी के सक्रिय होने के बाद स्थानीय अधिकारियों ने चेतावनी जारी की है। इस ज्वालामुखी से 6 किलोमीटर यानी 6000 मीटर की ऊंचाई तक धुआं निकल रहा है।
बता दें कि शनिवार को आए हल्के झटकों के बाद एंडीज की पहाड़ियों (Andes hills) में स्थित यह ज्वालामुखी सक्रिय हो गया है। अधिकारियों ने इसे देखते हुए चेतावनी का लेबल बढ़ा दिया है। माइनिंग सर्विसेज और नेशनल जियोलॉजी का कहना है कि ज्वालामुखी अस्थिर हो गया है और अधिकारी इसमें लगातार होने वाले धमाकों और निकलने वाले धुओं की निगरानी कर रहे हैं।
Also Read: रोमांचक मुकाबले में नहीं चला रोनाल्डो का जादूः सेमीफाइनल में भिड़ेंगे मोरक्को और फ्रांस
Also Read: धीमी पड़ रही साइक्लोन मैंडूस की रफ्तार, उत्तर-पश्चिम की तरफ बढ़ रहा चक्रवात
लासकर ज्वालामुखी से लगातार राख और गर्म गैसों का धुआं निकलना जारी है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि अब तक इससे आसपास के इलाकों में नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।
उल्लेखनीय है कि चिली के उत्तर दिशा में स्थित लासकर ज्वालामुखी दुनिया की सबसे सूखी जगह अटाकामा रेगिस्तान से करीब 70 किलोमीटर दूर है। इसी के साथ अधिकारियों ने पांच किलोमीटर से ज्यादा इलाके को नो एंट्री जोन घोषित कर दिया है और ज्वालामुखी पर कड़ी निगरानी की जा रही है।