संसार

बर्फीले तूफान ने अमेरिका और कनाडा में मचाई तबाही, अब तक 38 लोगों की मौत

नई दिल्ली (the live ink desk). उत्तरी अमेरिका में बर्फीले तूफान (Snow storm) ने तबाही मचा रखी है। बीते कुछ दिनों से लगातार बर्फ गिरने (Now Fall) और तेज हवाओं ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस प्राकृतिक आपदा की चपेट में आने से कम 38 लोगों की मृत्यु हो गई है। मालूम हो कि यह यह बर्फीला तूफान अमेरिका (America) के साथ उसके पड़ोसी देश कनाडा (Canada) में भी आया है। इस बारे में अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि अमेरिका में इस तूफान से 35 लोग मारे गए हैं, जबकि कनाडा में तीन लोग असमय काल का शिकार बने हैं।

अमेरिका व कनाडा के कुछ क्षेत्रों की स्थिति इतनी खतरनाक है कि वहां पर सड़कों पर जमी बर्फ की वजह से एंबुलेंस भी जरूरत के वक्त नहीं पहुंच पा रही है। बर्फ की वजह से सड़कों पर एक साथ कई वाहनों के टकराने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। कई शहरों का तापमान शून्य से 42 डिग्री नीचे पहुंच गया है। इसके अलावा पिछले 48 घंटे में दस हजार से ज्यादा उड़ाने रद्द की गई हैं। रनवे पर काफी मोटी बर्फ जमी हुई है।

इस तूफान का सबसे ज्यादा असर न्यूयॉर्क (New York) के बफेलो शहर पर हुआ है। उत्तरी अमेरिका बीते कई दिनों से बर्फ की मार झेल रहा है। भारी बर्फबारी और बर्फीले तूफान से वहां की जिंदगी थम गई है। यहां की बिजली व्यवस्था शुरू में एकदम चरमरा गई थी। अब जाकर बिजली व्यवस्था सामान्य हुई है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक रविवार तक 200000 लोगों को बिजली की आपूर्ति नहीं मिल पा रही थी। इससे पहले यह आंकड़ा 1800000 था, जिन्हें बिजली नहीं मिल पा रही थी।

यह भी पढ़ेंः विश्वभर में मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं

यह भी पढ़ेंः तुगलकी फरमानः विश्वविद्यालय जाने से रोक के बाद एनजीओ में काम करने पर भी प्रतिबंध

यह भी पढ़ेंः 37 मिनट में 12 किमी दौड़े अजय बिंद, वाराणसी के अजय को मिला दूसरा स्थान

उल्लेखनीय है कि इस तूफान के कारण कई हजार फ्लाइट्स रद्द कर दी गई है और हजारों लोग क्रिसमस के मौके पर अपने परिवार के पास नहीं जा पाए है। उत्तरी अमेरिका में इस बर्फीले तूफान ने एक बहुत बड़े क्षेत्रफल को अपने चपेट में लिया है। इस तूफान का असर उत्तरी अमेरिका से लेकर कनाडा और सुदूर दक्षिण राज्य टेक्सास तक पड़ा है।

इस बारे में बीते रविवार को 5.5 करोड़ अमेरिकी नागरिकों को बर्फीले तूफान और हवाओं को लेकर चेतावनी जारी की गई थी। फिलहाल न्यूयॉर्क प्रांत की गवर्नर ने यहां के बफेलो शहर को लेकर कहा है कि यह, इस शहर के इतिहास में सबसे घातक बर्फीला तूफान है। उन्होंने कहा कि यह सबसे ज्यादा तबाही मचाने वाला बर्फीला तूफान है।

कनाडा में भी इस तूफान का असर हुआ है। वहां के मेरिट शहर में एक बस के बर्फ से ढकी सड़क पर फिसलने से तीन लोगों की मौत हुई है। कुल मिलाकर कुछ दिनों से उत्तरी अमेरिका में इस बर्फीले तूफान से वहां के लोगों की जिंदगी थम गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button