Olympics 2024: फ्रांस में हिजाब पहन सकेंगे ओलंपिक में भाग लेने वाले खिलाड़ी
The live ink desk. यूरोप के कई देशों में हिजाब प्रतिबंधित है। हाल ही में यूरोपीय देश नीदरलैंड ने भी हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया है। आगामी साल (2024) में फ्रांस में ओलंपिक (Olympics-2024) का आयोजन किया जा रहा है। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने कहा है कि ओलंपिक विलेज में हिजाब पहनने पर पाबंदी नहीं होगी। हालांकि, फ्रांस में होने वाले ओलंपिक खेलों के लिए फ्रांसीसी खिलाड़ियों के लिए हिजाब पहनना प्रतिबंधित है।
इसी कड़ी में फ्रांस की खेल मंत्री एमिली ने कहा कि उनके देश में हिजाब को धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत के सम्मान में बैन किया गया है। इससे इतर, फ्रांस में होने वाले ओलंपिक (Olympics-2024) में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के लिए हिजाब पहनने पर पाबंदी नहीं होगी।
इस बारे में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक (Olympics-2024) कमेटी के प्रवक्ता ने कहा ओलंपिक विलेज के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के नियम ही लागू होंगे। यहां पर हिजाब या कोई धार्मिक, सांस्कृतिक पोशाक पहनने पर कोई रोक नहीं है। कमेटी ने कहा, खेल के दौरान ओलंपिक कमेटी के ही नियम लागू होंगे। फिलहाल फ्रांस में होने वाला ओलंपिक हिजाब के कारण सुर्खियों में है।