संसार

Earthquake in Afghanistan: 2100 के पार पहुंची मरने वालों की संख्या, छह गांव मलबे में तब्दील

The live ink desk. अफगानिस्तान के हेरांत में आए भूकंप (Earthquake in Afghanistan) से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2100 हो गई है। इस बारे में तालिबानी प्रवक्ता ने कहा है कि देश के पश्चिम में आए विनाशकारी भूकंप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए कठिन समय है। इस भूकंप में 9500 लोग घायल हैं, जबकि 1500 से ज्यादा मकान जमींदोज हो गए हैं।

अफगानिस्तान के सूचना एवं संस्कृति मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल वाहिद ने कहा कि हेरात में भूकंप से मरने वालों की संख्या मूल रूप से बताई गई संख्या से कहीं अधिक है। उन्होंने तत्काल मदद की अपील करते हुए कहा लगभग आधा दर्जन गांव पूरी तरह से तबाह हो गए हैं और सैकड़ों नागरिक अभी भी मलबे में दबे हैं। इस बारे में एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 500 से ज्यादा मकान नष्ट हो गए हैं और 150 से ज्यादा जर्जर हो गए हैं।

गौरतलब है कि भूकंप (Earthquake in Afghanistan) ने हेरात शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर आए भूकंप ने कई गांवों को तबाह कर दिया है। कई इमारतें जमींदोज हो गई हैं। यहां के लोगों का कहना है कि भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। जिंदा बच्चे लोगों ने रात के खौफनाक मंजर का वर्णन किया और कहा कि  कार्यालय की इमारत पहले हिली और फिर देखते-देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गई।

Israel-Hamas war: दोनों तरफ से 1100 से अधिक लोगोंकी मौत, इजरायली सेना के 57 जवान शहीद
6.3 की तीव्रता वाले भूकंप से मलबे में तब्दील हुआ हेरात शहर, 700 लोगों की मौत

आपदा प्राधिकरण के प्रवक्ता मोहम्मद अब्दुल्ला जान ने कहा संयुक्त राज्य भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र हेरात शहर से 40 किलोमीटर दूर उत्तर पश्चिम में था। इसके बाद तीन जोरदार झटके आए थे, जिनकी तीव्रता 6.3, 5.9 और 5.5 थी। वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने मकान, दुकान सब खाली कर दिया है। अभी भी भूकंप आने की संभावना है और हम डरे हुए हैं।

दूसरी तरफ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि अफगानिस्तान में हताहत हुए लोगों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए जेंडाजॉन में 12 एंबुलेंस भेजी गई है और हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ता घायलों की मदद कर रहे हैं। हम स्थितियों का आकलन कर रहे हैं। उसी के अनुसार और मदद भेजी जाएगी। कुल मिलाकर अफगानिस्तान में राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। दुनिया भर से शोक संवेदनाओं का दौर जारी है। संयुक्त राष्ट्र संघ से लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन, रेड क्रॉस जैसी संस्थाओं ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। दुनिया के कई देशों से मदद भेजी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button