संसार

इजरायल में जो कुछ हो रहा, वह बहुत ही वीभत्सः Vladimir Putin

The live ink desk. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) ने कहा, इजराइल में जो कुछ भी हो रहा है, वह बहुत ही वीभत्स है। रूसी राष्ट्रपति ने इजरायल और फिलिस्तीन से आम नागरिकों की मौत को काम करने की अपील की है। राजधानी मॉस्को में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान President Vladimir Putin ने कहा, न जाने क्यों अमेरिका अपने एयरक्राफ्ट कैरियर ग्रुप को इजरायल के समीपवर्ती इलाके में तैनात कर रहा है।

अमेरिका के द्वारा इजरायल को अतिरिक्त सैन्य सहायता भेजे जाने का जिक्र करते हुए व्लादिमीर पुतिन (President Vladimir Putin) इस युद्ध में ईरान की भूमिका को सिरे से नकार दिया है। उन्होंने कहा कि ईरान (Iran) की इसमें कोई भूमिका नहीं है। मालूम होगी ईरान में इजरायल (Israel) पर हमास के हमले का जश्न मना था। इसके बाद ईरान के ईरान के शीर्ष नेता ने इन आरोपों को निराधार बताया है।

 Israel के ऊपर हमास के हमले से हम बेहद दुखीः किग चार्ल्स
North Israel में लेबनान ने किया मिसाइल अटैक, ब्रिटिश एयरवेज की उड़ानें रद्द

गौरतलब है कि ईरान और आतंकवादी संगठन हमास (Hamas) के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और वह उसका समर्थक है। वह हमास को आर्थिक सहायता देने के साथ हथियार की आपूर्ति भी करता रहा है। हालांकि, ईरान ने कभी खुलकर इसकी पुष्टि नहीं की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button